img-fluid

झाबुआ : सड़क हादसे में तीन की मौत व दो घायल

February 09, 2023

झाबुआ (Jhabua)। जिले के थांदला थाना क्षेत्र अंतर्गत समीप ग्राम बोरवां में बुधवार देर शाम अज्ञात भारी वाहन (unknown heavy vehicle) ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर (Heavy collision between two bikes) मार दी। इस हादसे में बाइकों पर सवार तीन लोगों की मौके (Chances of three people riding on bikes) पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया।


पुलिस के अनुसार पांच लोग दो बाइकों पर सवार होकर थांदला की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान सामने से किसी भारी वाहन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी है। हादसे में ग्राम छोटी धामनी निवासी मिबुल पुत्र रमेश, मनोज पुत्र खीमा निवासी मदरानी, गुलाब पुत्र मनोज निवासी मदरानी की मौत हो गई है, जबकि भूरी बाई पत्नी मनोज निवासी मदरानी और तीन वर्षीय बालक आनंद पुत्र मनोज निवासी मदरानी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक रोहित मुजाल्दे ने उनका प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में झाबुआ जिला चिकित्सालय रेफर किया है। थांदला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। बाइक सवारों को रौंदने वाले भारी वाहन की तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बैंकों की स्थिति मजबूत, उनपर अडाणी जैसे मामलों का असर नहीं : शक्तिकांत दास

Thu Feb 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश के बैंकों की स्थित मजबूत (Strong position of banks) है और उनपर अडाणी जैसे मामलों का असर नहीं (Cases like Adani no effect) पड़ेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने बुधवार को यह बात कही। द्विमासिक मौद्रिक नीति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved