भोपाल। झाबुआ जिले (Jhabua District) के पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) के छात्राओं के साथ अभद्रता (misbehavior with girls) करने का मामला तूल पकड़ रहा है। इसका वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री चौहान एक वीडियो में राज्य के मुख्य सचिव (chief Secretary) एवं डीजीपी (chief Secretary) को सख्त निर्देश देते दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस भाषा में एसपी बात कर रहे हैं, वह अशोभनीय है।
दरअसल, झाबुआ जिले के एसपी अरविंद तिवारी (SP Arvind Tiwari) का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में पुलिस सुरक्षा मांगने आए पॉलीटेक्निक छात्रों के साथ वह अभद्र भाषा में बात करते हुए सुनाई पड़े हैं। ऑडियो सामने आने के बाद सीएम चौहान ने इस पर सख्ती बरतते हुए पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा, ‘ बच्चों के साथ कोई इस तरह कैसे बात कर सकता है? उन्हें तत्काल इसी क्षण हटाया जाए।
@ChouhanShivraj ने डीजीपी को दिए निर्देश झाबुआ एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाया,वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डीजीपी को सख्त निर्देश देते दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस भाषा में एसपी बात कर रहे हैं, वह अशोभनीय है।#DGPMP #MPPolice #JhabuaSP pic.twitter.com/197zyF0fOY
— Agniban (@DAgniban) September 19, 2022
क्या है मामला
रिपोर्टों के मुताबिक रविवार रात पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में शराब के नशे में कुछ छात्रों के बीच लड़ाई हो गई थी, इसकी शिकायत करने छात्र एसपी के पास थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस हॉस्टल जाने के लिए कहा। इसके बाद छात्रों ने पुलिस अधीक्षक तिवारी को फोन कर सुरक्षा देने की मांग की लेकिन पुलिस अधिकारी ने उनकी मदद करने की बजाय फोन पर कथित रूप से गाली-गलौच करना शुरू कर दिया।
स्थानांतरित करने के आदेश जारी
छात्रों का कहना है कि एसपी ने उसने फोन पर आपत्तिजनक भाषा में बात की। सोमवार की समीक्षा बैठक में सीएम चौहान ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसपी अरविंद तिवारी को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। सीएम की इस त्वरित कार्रवाई के निर्देश की लोग तारीफ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अरविंद तिवारी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी हो गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved