img-fluid

झाबुआ: मौज मस्ती भरे वातावरण में भरे विभिन्न स्थानों में भगोरिया हाट

March 12, 2022

झाबुआ। जिले के आदिवासी अंचलों (tribal areas of the district) में शुक्रवार को लोक पर्व भगोरिया (Bhagoria Haat) की शुरुआत हुई। दूसरे दिन भी कई स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से और पूरे उत्साह, उमंग और मौज मस्तीपूर्ण माहौल में भगोरिया हाट सम्पन्न हुए। शनिवार को जिले के रानापुर, मेघनगर, झकनावदा और बामनिया में भगोरिया हाट (Bhagoria Haat) भरे, जबकि पहले दिन जिले के भगोर, कालीदेवी, मांडली और बेकल्दा में भगोरिया हाट बनाम मेला लगा था। इन सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से हाट बनाम मेले सम्पन्न हुए जिनमें बड़ी संख्या में इन स्थानों के अतिरिक्त दूरस्थ अंचलों से आए आदिवासियों ने भाग लिया। दोनों ही दिन इन हाट बाजारों में आदिवासियों द्वारा जमकर खरीदारी भी की गई।



इस वर्ष कोरोना संकट नहीं के बराबर है और किसी तरह की प्रशासनिक बंदिशें भी नहीं है। खरीफ सहित रबी की फसलें अच्छी होने के कारण आदिवासियों के पास धन की भी कोई कमी नहीं है, इसलिए आदिवासियों ने इन दोनों ही दिनों में लगे हाट बाजारों में जमकर खरीदारी की। पिछले दशकों में यह भी देखने में आया है कि इन लोगों की आय बढ़ने के साथ अपराधों का ग्राफ भी बढ़ने लगता है, किन्तु शिक्षा के प्रसार और समझ विकसित होने के कारण अब अपराध की दर कम हुई है। लिहाजा भगोरिया हाट बाजारों में शांति रही।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ईडला मौर्य और महेशचंद्र गवली ने “हिन्दुस्थान समाचार” को बताया कि “दोनों ही दिन अनुविभाग के विभिन्न स्थानों पर भरे गए भगोरिया हाट बाजार शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए हैं, और कहीं पर किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई।”

Share:

पंजाब: 5 बार के सीएम प्रकाश सिंह बादल को किसने दी मात, जानिए उस "आम आदमी" का नाम

Sat Mar 12 , 2022
चंडीगढ़। पंजाब की राजनीति (politics of punjab) में इसबार परिणाम बेहद चौंकाने वाले रहे हैं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने न सिर्फ पंजाब में बहुमत हासिल किया है बल्कि उसके प्रत्याशियों ने राज्य के बड़े-बड़े दिग्गजों को चुनाव में पटखनी भी दी। हारने वाले नेताओं में पंजाब और देश की राजनीति (Punjab and […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved