• img-fluid

    हर्बल प्रोडक्ट की एजेंसी देने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी झाबुआ का

  • August 18, 2022

    • अब पुलिस की टीम जाएगी पकडऩे

    इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कल खजराना क्षेत्र में कोचिंग क्लास की आड़ में चल रही फर्जी कंपनी पर छापा मारा था और चार लोगों को पकड़ा था, लेकिन प्रमुख आरोपी फरार है। उसके नाम से ही सभी दस्तावेज मिले हैं। अब उसे पकडऩे टीम झाबुआ जाएगी।
    क्राइम ब्रांच ने तमिलनाडु के एक व्यक्ति की शिकायत पर कल पीपल चौक खजराना में छापा मारा था। उसके साथ हर्बल प्रोड्क्ट की एजेंसी देने के नाम पर 55 हजार की ठगी की गई थी। पुलिस को यहां से जो दस्तावेज मिले हैं, उसके आधार पर प्रमुख आरोपी झाबुआ का महेश पाटीदार है। अब उसकी तलाश में एक टीम वहां भेजी जा रही है, वहीं कंपनी के दो बैंक खातों में 25 लाख से अधिक के ट्रांजेक् शन हैं। इसके चलते बैंक से भी जानकारी मांगी जा रही है।


    ; _taboola.push({mode:'thumbnails-mid', container:'taboola-mid-article-thumbnails', placement:'Mid Article Thumbnails', target_type: 'mix'});

    दो-तीन साल में सौ से अधिक ठगी की शिकायतें
    बताते है कि एडवाइजरी की तरह ही हर्बल प्रोड्क्ट के नाम से एजेंसी देने के नाम पर ठगी करने वालों का भी इंदौर गढ़ बन गया है। बताते है कि क्राइम ब्रांच के पास ऐसी सौ से अधिक शिकायतें पिछले दो-तीन साल में आई हैं, जिनमें से 17 पर पुलिस ने कार्रवाई की है, जबकि बाकी में जांच जारी है। ज्यादातर मामलों में शिकायत करता तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्थान की सामने आई है। ये लोग बाहरी लोगों को जाल में फंसाते हैं।

    युवतियां दिनभर में करती है कई लोगों से संपर्क
    अब तक पुलिस ने ऐसी 17 फर्जी कंपनियों के 50 से अधिक आरोपी पकड़े हैं। इनमें आधी संख्या युवतियों की हंै। आरोपियों का कहना है कि युवतियां रोजाना कई लोगों को फोन लगाकर फंसाती हैं, इसलिए उनको पैसे के हिसाब से कमीशन दिया जाता है। युवतियों के बात करने के कारण लोग जाल में भी फंस जाते हैं।

    Share:

    देर रात तक चली भोपाल में बैठक, इंदौर की एमआईसी को लेकर निर्णय नहीं हो पाया

    Thu Aug 18 , 2022
    आज या कल में घोषित कर सकते हैं नाम, नहीं तो फिर अगले सप्ताह ही हो पाएगा फैसला इंदौर। इंदौर नगर निगम की एमआईसी को लेकर कल दिनभर इंतजार होता रहा, लेकिन रात तक सूची घोषित नहीं हो पाई। सूची को लेकर कल भोपाल पहुंचे सांसद और विधायक भी चर्चा करते रहे। अब कहा जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved