इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कल खजराना क्षेत्र में कोचिंग क्लास की आड़ में चल रही फर्जी कंपनी पर छापा मारा था और चार लोगों को पकड़ा था, लेकिन प्रमुख आरोपी फरार है। उसके नाम से ही सभी दस्तावेज मिले हैं। अब उसे पकडऩे टीम झाबुआ जाएगी।
क्राइम ब्रांच ने तमिलनाडु के एक व्यक्ति की शिकायत पर कल पीपल चौक खजराना में छापा मारा था। उसके साथ हर्बल प्रोड्क्ट की एजेंसी देने के नाम पर 55 हजार की ठगी की गई थी। पुलिस को यहां से जो दस्तावेज मिले हैं, उसके आधार पर प्रमुख आरोपी झाबुआ का महेश पाटीदार है। अब उसकी तलाश में एक टीम वहां भेजी जा रही है, वहीं कंपनी के दो बैंक खातों में 25 लाख से अधिक के ट्रांजेक् शन हैं। इसके चलते बैंक से भी जानकारी मांगी जा रही है।
दो-तीन साल में सौ से अधिक ठगी की शिकायतें
बताते है कि एडवाइजरी की तरह ही हर्बल प्रोड्क्ट के नाम से एजेंसी देने के नाम पर ठगी करने वालों का भी इंदौर गढ़ बन गया है। बताते है कि क्राइम ब्रांच के पास ऐसी सौ से अधिक शिकायतें पिछले दो-तीन साल में आई हैं, जिनमें से 17 पर पुलिस ने कार्रवाई की है, जबकि बाकी में जांच जारी है। ज्यादातर मामलों में शिकायत करता तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्थान की सामने आई है। ये लोग बाहरी लोगों को जाल में फंसाते हैं।
युवतियां दिनभर में करती है कई लोगों से संपर्क
अब तक पुलिस ने ऐसी 17 फर्जी कंपनियों के 50 से अधिक आरोपी पकड़े हैं। इनमें आधी संख्या युवतियों की हंै। आरोपियों का कहना है कि युवतियां रोजाना कई लोगों को फोन लगाकर फंसाती हैं, इसलिए उनको पैसे के हिसाब से कमीशन दिया जाता है। युवतियों के बात करने के कारण लोग जाल में भी फंस जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved