भोपाल। कटारा हिल्स थाना इलाके में त्रिभुवन विहार कॉलोनी में रहने वाले एक कैमिस्ट (मेडिकल शॉप संचालक) के सूने मकान का अज्ञात बदमाशों ने ताला चटका दिया। चोर यहां से जेवरात और नकदी समेत करीब पचास हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। वारदात के समय फरियादी परिवार सहित रक्षाबंधन मनाने के लिए बरेली रायसेन गए हुए थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक विनोद कुमार, कटारा हिल्स स्थित त्रिभुवन कॉलोनी में रहते हैं। वह बरखेड़ा पठानी में मेडिकल शॉप का संचालन करते हैं। गत तीन अगस्त को विनोद परिवार के साथ बरेली गए थे। सोमवार को वापस लौटे तो पता चला कि मकान का ताला टूटा है। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। बदमाश उनके घर से एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी चांदी की पायल और एक जोड़ी बिछिया समेत आठ हजार रुपए चोरी कर भाग निकले। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब पचास हजार रुपये बताई गई है। इधर मिसरोद स्थित चौहान मोहल्ला जाटखेड़ी में रहने वाले अर्जुन कहार के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर दो मोबाइल फ ोन और आठ हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved