• img-fluid

    Indore: भ्रष्ट अफसर के लॉकर से निकले 10 लाख के आभूषण भी जब्त

  • December 14, 2021

    इंदौर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इंदौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक- 85/2021, धारा 7(सी) एवं सहपठित 13(1)बी, 13(2) भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 के अन्तर्गत एम.पी. स्टेट एग्रो इण्डस्ट्री डेवलपमेंट कार्पो. धार के प्रबंधक रमेशचन्द्र रूपारिया के निवास स्थान एवं निम्न स्थान (1) भवन क्रमांक- 168, त्रिमुर्ति नगर, धार, (2) भवन क्रमांक-237, आलोक नगर, कनाडिया रोड, इंदौर (3) पैतृक भवन ग्राम मोहन बडोदिया, जिला शाजापुर (4) केयर हास्पीटल, ग्राम मोहन बडोदिया में आगर सारंगपुर रोड मुख्य मार्ग जिला शाजापुर, (5) पुत्र बृजमोहन पाटीदार के निवास स्थान- फ्लेट न0-215-सी, सेकेण्ड फ्लोर, चिनार वुडलैण्ड, कालोरा रोड, भोपाल तथा (6) आरोपी के कार्यालय एम.पी. स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट कार्पो.लि., त्रिमूर्ति चैराहा के पास, जिला धार में आय से अधिक बेनामी संपत्ति होने के संबंध में छापे की कार्यवाही की गयी थी। तलाशी की कार्यवाही के दौरान आरोपी के नाम से यूनियन बैंक ओफ़ इण्डिया, धार में लॉकर (bank locker) होना पाया गया था। आज दिनांक को ई.ओ.डब्ल्यू. इन्दौर के विवेचना अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिरूद्ध वाधिया द्वारा अपनी टीम तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट के साथ यूनीयन बैंक धार पहुंचकर शाखा प्रबंधक श्री कुलदीप भास्कर एवं आरोपी रमेशचन्द्र रूपारिया की उपस्थिति में लॉकर खुलवाया, जिसमें सोने व चांदी के आभूषण मिले, जिनका बैंक में ही मूल्यांकनकर्ता (valuater) से आभूषणों की शुद्धता, मूल्यांकन कराते लगभग 10 लाख रूपये के होना पाए गए। सोने-चांदी के आभूषण (jewellery) जप्त किए गए।

    Share:

    इस्लामी देशों में बदलाव की हवा

    Wed Dec 15 , 2021
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक इस्लामी जगत में आजकल इतना बदलाव आ रहा है, जिसकी कल्पना अब से दस-बीस साल पहले कोई कर भी नहीं सकता था। इस्लाम के गढ़ सउदी अरब ने तब्लीगी जमात के खिलाफ आदेश जारी कर दिए हैं, इस्राइल के प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात जा रहे हैं और पाकिस्तान में मांग उठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved