भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में स्थित अरिहंत ज्वैलर्स के संचालक ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह रात आठ बजे दुकान से निकले और इसके बाद लापता हो गए थे। परिजनों ने देर रात 12 बजे उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तड़की तीन बजे उनके साले ने घर में तलाश की तो चौथी मंजिल स्थित बंद कमरे में उनकी लाश पत्नी की साड़ी से बने फंदे पर लटकी मिली। इस फ्लोर पर घर वालों का कम आना जाना है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
एएसआई संजय मिश्रा ने बताया कि 48 वर्षीय सुमित कुमार जैन न्यू अशोका गार्डन स्थित परिहार चौराहा में चार मंजिला मकान में रहते थे। घर के नीचे ही उनकी अरिहंत ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी शॉप है। कल दिन भर वह दुकान पर ही बैठे। दोपहर में खाना खाने घर पहुंचे तब भी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। रात आठ बजे दुकान को बंद करने के बाद वह रहस्मय हालातों में लापता हो गए। रात 12 बजे तब तमाम स्थानों पर तलाश करने और परिजनों और परिचितों से पूछताछ करने के बाद भी जब उनकी जानकारी नहीं मिली तो पत्नी ने भाई को कॉल कर घर बुलाया और उनके साथ थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। घर पहुंचने के बाद में साले ने घर में ही उनकी तलाश शुरु की। चौथी मंजिल पर पहुंचकर देखा कि वहां दोनों कमरों की लाइट बंद है। मोबाइल की रोशनी में उन्होंने कमरे के अंदर देखा तो एक कमरे में जीजा का शव फांसी के फंदे पर लटका था। उन्होंने तत्काल बॉडी को फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त किया
पुलिस ने उनका मोबाइल फोन जप्त किया है। जिससे खुदकुशी के संबंध में कोई क्लू नहीं मिला है। अब पुलिस उनकी मोबाइल की सीडीआर निकालने की तैयारी कर रही है। प्रारंभिक बातचीत में परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुमित को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। आर्थिक तौर पर भी वह बेहद मजबूत थे। उनकी एक बेटी आईआईटी कानपुर में पढ़ती है। दूसरी क्लेट की तैयारी कर रही है, जबकि नौ साल का बेटा स्कूल में पढ़ता है। उनके तीन भाई नेहरु नगर में रहते हैं। अन्य किसी परेशानी का जिक्र उन्होंने कभी नहीं किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved