• img-fluid

    Taarak Mehta …बबीता जी को बिकिनी में देख मचल उठे जेठालाल!

  • September 20, 2021

    मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है और सभी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. फैंस आए दिन सोशल मीडिया पर इनके बारे में कुछ न कुछ नया खोजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की अनदेखी तस्वीरें लेकर आए हैं.
    ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) 13 साल से इस शो का हिस्सा है. शो शुरू होने के साथ ही बबीता जी का नाता इस शो से जुड़ गया था.
    बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का अंदाज, अदाएं, और स्टाइल लोगों को खूब पसंद है. जेठालाल की तरह ही लोग भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं. लोगों को उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है.

    बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी रहती हैं. मुनमुन दत्त हमेशा अपनी हसीन तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लेती हैं.



    इस बार हम बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के फैंस के लिए उनकी कई पुरानी तस्वीरें लेकर आएं हैं, जिन्हें शायद ही आपने कभी देखा होगा. ये तस्वीरें उनके करियर के शुरुआती दिनों की हैं.
    अपने करियर के शुरुआती दिनों में बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) मॉडलिंग में काफी एक्टिव थीं. उस दौरान उन्होंने कई बोल्ड फोटोशूट भी कराए थे. उन बोल्ड बिकिनी फोटोशूट्स का ही ये तस्वीरें हिस्सा हैं.
    बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया. उन वीडियोज में भी उन्होंने अपने हुस्न का जादू चलाया था. अपने दौर में उनके गाने काफी पॉपुलर थे.
    बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से पहले भी कई शोज में काम किया. इनमें से एक है ‘हम सब भारतीय’ है. इस शो में भी उनके को-स्टार जेठालाल यानी दिलीप जोशी थे.

    Share:

    मनी लॉन्ड्रिंग: आजम खां, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी की कुंडली खंगालेगा प्रवर्तन निदेशालय, पूछताछ की मिली इजाजत

    Mon Sep 20 , 2021
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की अलग-अलग जेलों में बंद चल रहे सपा (SP) नेता आजम खां (Azam Khan), गैंगेस्टर से बसपा विधायक बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari becomes BSP MLA) व अतीक अहमद (ateek Ahmed) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग (Enforcement Directorate Money Laundering) मामले में इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved