img-fluid

KBC के मंच पर ही बबीता संग आशिकी करने लगे जेठालाल, बिग बी को टोकना पड़ा

December 09, 2021

मुंबई। टीवी सीरियल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 13) में आने वाला शुक्रवार बेहद मजेदार होने वाला है. इस बार शो में गोकुलधाम सोसायटी(Gokuldham Society) के लोग पहुंचेंगे. शो में जेठालाल(jethalal) का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक वीडियो में दिखाया जा रहा है कि जेठालाल(jethalal) केबीसी (KBC) के मंच पर ही बबीता जी(Babitaji) संग आशिकी फरमाने लग जाते हैं. ऐन मौके पर अमिताभ बच्चन (amitabh Bachchan) उन्हें रोक देते हैं.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 13) पर अक्सर सिलेब्रिटीज गेस्ट भी पहुंचते हैं और इसे लेकर हमेशा ही दर्शकों में खास उत्साह भी नजर आता है. इस बार बिग बी (Big B) के इस शो पर एक-दो नहीं बल्कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी फौज ही पहुंच गई है जिन्हें बिठाने के लिए उन्हें जगह भी नहीं मिल रही.

शानदार शुक्रवार के इस एपिसोड में गोकुलधाम निवासी यानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सभी कलाकारों में हमला बोल दिया है. इतने सारे लोगों को एकसाथ देखकर अमिताभ हैरान दिख रहे हैं और कह रहे हैं- आपलोग 21 जन हैं? इसके बाद दिलीप जोशी(Dilip Joshi) उनकी मुश्किल आसान करते हुए कहते हैं, ‘क्या करेंगे 2 तो उधर बैठ जाएंगे, बाकी नीचे पंगत लगा देंगे. इसपर अमिताभ के मुंह से निकलता है- हे भगवान.
एक अन्य वीडियो में जेठालाल अमिताभ से पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या वह अब भी अभिषेक बच्चन को डांटा करते हैं? इसपर बापूजी उनकी तरफ घूरते हुए रिऐक्शन दे रहे हैं. इस शो का प्रोमो वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक बार फिर पोपट लाल अपनी शादी को लेकर अमिताभ के सामने परेशान होते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ वह अपने काम की लिस्ट भी गिना रहे हैं कि उन्हें आटा गूंधना, झाड़ू लगाना सबकुछ आता है. अमिताभ उनकी तारीफ में कह पड़ते हैं- ऐ शाबाश. इस शो में ‘तारक मेहता’ के कलाकार गरबा करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इन झलकियों से साफ है कि आनेवाला यह एपिसोड महा मनोरंजक साबित होने वाला है.

Share:

CDS बिपिन रावत का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा दिल्ली, रक्षामंत्री संसद में देंगे बयान

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamilnadu Chopper Crash) स्थित कुन्नूर के पास सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) संसद के दोनों सदनों को गुरुवार को जानकारी देंगे। इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) सहित 13 लोगों का निधन हो गया। रावत एक कार्यक्रम में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved