मुंबई। टेलीविजन का मशहूर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपनी लाजवाब कॉमेडी के लिए दर्शकों को बेहद पसंद आता है। पिछले 12 सालों से भी अधिक समय से ये धारावाहिक लोगों के मनोरंजन का कारण बनते आ रहा है। इस सीरियल के सभी कलाकारों ने लोगों की दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। इस कॉमेडी शो के अभिनेता दिलीप जोशी कभी 50 रुपये कमाते थे लेकिन आज एक एपिसोड के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं।
सीरियल में जेठालाल का किरदार निभाकर उन्हें जो लोकप्रियता मिली वो उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों ने भी नहीं दी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के साथ वह शुरुआत से ही जुड़े हैं और जेठालाल का किरदार निभाते हुए उन्हें 12 साल हो गए हैं। जेठालाल शो का अहम किरदार हैं इसीलिए इन्हें शो में ज्यादा फीस भी ऑफर की जाती है। मीडिया रिपोर्ट दावा करती हैं कि उन्हेंएक एपिसोड के 1.5 लाख तक मिलते हैं। दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। उन दोनों की शादी को 20 साल से भी ज्यादा हो गए हैं। रील लाइफ में टप्पू के पापा जेठालाल के असल जिंदगी में दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम नियति है और बेटे का नाम ऋत्विक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved