• img-fluid

    अमेरिका के राबर्टसन एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही क्रैश हुआ जेट विमान, 4 की मौत

  • September 03, 2021

    वाशिंगटन। अमेरिका(America) में गुरुवार सुबह एक जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। कनेक्टिकट (Connecticut) स्थित छोटे से एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, स्थानीय समायनुसार गुरुवार सुबह 10 बजे राबर्टसन एयरपोर्ट(Robertson Airport) से एक छोटे जेट ने उड़ान भरी और एक बिल्डिंग से इसकी टक्कर (Jet plane crashes)हो गई। अधिकारी ने कहा कि टेक आफ के समय इसमें कोई मेकैनिकल खराबी हो गई जिसके कारण यह हादसा हुआ।

    सेस्सना साइटेशन 560 एक्स ( Cessna Citation 560X) नामक यह प्लेन उत्तरी कैरोलिना जा रही थी। इसमें सवार दो पायलट और दो यात्रियों की मौत हो गई। वहीं जिस बिल्डिंग से विमान की टक्कर हुई वहां लोग सुरक्षित हैं।


    यह दुर्घटना TRUMPF प्रोडक्शन फैसिलिटी के पास हुई। कंपनी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी पष्टि की है। फार्मिंगटन पुलिस ने बताया कि इस हादसे के पीछे प्लेन में आई तकनीकी खराबी है। टक्कर के बाद बिल्डिंग के एक हिस्से में आग लग गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने जोरदार आवाज सुनी जिसके बाद बिजली चली गई। हालांकि घटना के कुछ ही देर बाद हालात पर काबू पा लिया गया।

    दुर्घटना स्थल के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया जिसमें हाइड रोड(Hyde Road), स्प्रिंग लेन (Spring Lane) और जानसन एवेन्यु (Johnson Avenue) भी शामिल है। घटना के कारणों की जांच जारी है।

    Share:

    मास्क न पहनने पर पुलिसवालों ने आर्मी के जवान को बेरहमी से पीटा, वीडियो देख लोग भड़के

    Fri Sep 3 , 2021
    रांची। हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन करना चाहिए। लेकिन फिर भी बहुत से लोग मास्क ठीक से नहीं (people don’t mask properly) पहनते। ऐसे में सजा के तौर पर जुर्माने का प्रावधान है। लेकिन सोशल मीडिया (social media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है जिसे देखकर लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved