img-fluid

PNB धोखाधड़ी मामले के आरोपी मेहुल चोकसी को वापस लाने के लिए भारत का जेट डोमिनिका पहुंचा

May 30, 2021

भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को वापस लाने के लिए एक भारतीय जेट डोमिनिका पहुंच गया है. एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन (Prime Minister Weston Brown) ने अपने देश में एक रेडियो शो में इस बारे में बताया. भारतीय प्राधिकारों ने इस बारे में हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. डोमिनिका(Dominica) से बुधवार को पकड़े गए चोकसी पर अवैध रूप से द्वीप राष्ट्र में प्रवेश करने का आरोप है.

‘एंटीगुआ न्यूज रूम’ के मुताबिक कतर एयरवेज (Qatar Airways) का एक निजी विमान डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स एयरपोर्ट (Douglas-Charles Airport) पर उतरा. जिसके बाद चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर अटकलें लगने लगी हैं. एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ा गया.

13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में सीबीआई और ईडी द्वारा भारत में वांछित चोकसी रविवार(Sunday) को एंटीगुआ और बारबुडा से भाग गया था. जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया. उसे बुधवार को डोमिनिका में पकड़ा गया था. हालांकि उसके वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि चोकसी को एंटीगुआ से जबरन एक जहाज में बैठाया गया और उसे डोमिनिका ले जाया गया. लेकिन एंटीगुआ के पुलिस आयुक्त एटली रॉडने ने चोकसी के वकील के दावों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें जबरन लेकर जाने की कोई जानकारी नहीं है.



भारत से जनवरी 2018 में भागा था चोकसी
पीएनबी धोखाधड़ी मामले में आरोपी मेहुल चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी 2018 को भारत छोड़कर भाग गया था. जनवरी 2018 में भारत से भागने से पहले ही उसने 2017 में ही कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी.

चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद है. दोनों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है.a

Share:

पर्दे से हैं दूर हो चुकी Minissha Lamba का अब भी ग्लैमर है बरकरार

Sun May 30 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड(Bollywood) में कुछ ही फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस मिनीषा लांबा (Actress Minissha Lamba) अब एक्टिंग से काफी समय से दूर हैं, उन्हें आखिरी बार 2017 में आई फिल्म ‘भूमि’ में देखा गया था. लेकिन उनकी सोशल मीडिया वॉल पर आए दिन उनकी हाई फाई लाइफस्टाइल की झलकियां नजर आती हैं. साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved