img-fluid

जेट एयरवेज उड़ान भरने को तैयार, कंपनी जल्द शुरू करेगी परिचालन

September 28, 2022

नई दिल्ली/मुंबई। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी (Private sector airline) जेट एयरवेज (Jet Airways) फिर से उड़ान भरने की तैयारी में है। इसके लिए विमानों को पट्टे (leasing planes) पर लेने के लिए विमान विनिर्माताओं और पट्टेदारों के साथ बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आने वाले हफ्तों में जेट एयरवेज का परिचालन फिर से शुरू (resume operations) होने की उम्मीद है।


एयरलाइन के अधिकारियों के मुताबिक जेट एयरवेज का परिचालन इस साल के अंत से पहले शुरू हो जाएगा। एयरलाइन कंपनी शुरुआती बेड़े की योजना को अंतिम रूप देने के करीब है। इससे पहले जेट एयरलाइन ने कहा था कि वह अक्टूबर में परिचालन शुरू करने की योजना बना रही है।

उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज एयरलाइन कंपनी को इस साल मई में विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से फिर से विमान परिचालक करने का प्रमाणपत्र मिला था। निजी क्षेत्र की जानी-मानी इस विमानन कंपनी की बागडोर अब जालान-कलरॉक संघ के पास है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मध्य प्रदेश: सिर्फ टूरिज्म नहीं, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में बनाई सभी के दिल में जगह

Wed Sep 28 , 2022
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी घूमने-फिरने का अपना आनन्द है। आप जब नई जगह जाते हैं तो उस स्थिति में आप उन पलों को जीते हैं, जिनके बारे में आपने कभी कल्पना भी नहीं की होती और उसके बाद जिस सुखद अहसास की अनुभूति होती है, वह पल सदैव आपकी स्मृतियों में अंकित रहता है। इसलिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved