• img-fluid

    Jet Airways फिर उड़ान भरने को तैयार, फास्ट ट्रैक रिजॉल्यूशन के लिए कंसोर्टियम ने NCLT से संपर्क साधा

  • December 19, 2021

    मुंबई। जेट एयरवेज (Jet Airways) के विमान आसमान में जल्द उड़ान (flying fast in the sky) भरते नजर आएंगे। दरअसल, दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज की बोली जीतने वाले कंसोर्टियम ने शुक्रवार को कहा कि वह इस एयरलाइन में पैसा लगाने को तैयार है और इसके लिए उसने कर्ज समाधान योजना पर अमल की प्रक्रिया तेज करने की मांग की है।

    मुरारी लाल जालान (Murari Lal Jalan) और फ्लोरियन फ्रिश्च (Florian Fritsch) के कंसोर्टियम ने अपने बयान में कहा कि उसने समाधान योजना पर अमल को तेज करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी एनसीएलटी (NCLT) से संपर्क किया है। उसने कहा कि वह जेट एयरवेज का घरेलू परिचालन वर्ष 2022 में दोबारा शुरू करने पर भी काम कर रहा है।


    आईबीसी (Insolvency and Bankruptcy Code) के तहत चलाई गई कर्ज समाधान प्रक्रिया के तहत इस कंसोर्टियम की तरफ से पेश योजना को एनसीएलटी ने गत जून में स्वीकृति दे दी थी. कंसोर्टियम ने कहा कि वह स्वीकृत योजना के अनुरूप सभी हितधारकों को बकाया भुगतान करना चाहता है जिसमें जेट एयरवेज के पूर्व कर्मचारी, कामगार और कर्जदाता संस्थान शामिल हैं. उसने कहा कि उसके पास जरूरी पूंजी का इंतजाम हो गया है और अब वह समाधान योजना पर तेजी से अमल करना चाहता है।

    कंसोर्टियम ने एनसीएलटी के समक्ष दिए गए आवेदन में कहा है कि वह 22 दिसंबर 2021 से इस योजना को प्रभाव में लाना चाहता है. इस बीच परिचालन संबंधी मुद्दों पर वह अधिकारियों और एयरपोर्ट संचालकों के संपर्क में भी है. कंसोर्टियम के प्रमुख सदस्य जालान ने कहा, ”हम घरेलू विमान परिचालन वर्ष 2022 में जल्द शुरू करना चाहते हैं. जेट एयरवेज में नई जान फूंकने के साथ हम नया इतिहास बनाने का इंतजार कर रहे हैं।”

    Share:

    INDORE : सीजन का पहला कोल्ड-डे, रात का पारा 9 डिग्री पहुंचा

    Sun Dec 19 , 2021
    इंदौर।  पहाड़ी क्षेत्रों (hilly areas) में बर्फबारी (snowfall) का असर प्रदेश में हो रहा है। सर्द हवा (cold wind) के आगोश में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पूरी तरह आ चुका है। इंदौर (Indore) की बात करें तो बीती रात पारा 9 डिग्री तक जा पहुंचा, जो इस सीजन की पहली सर्द रात रही। विगत एक,दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved