• img-fluid

    जेट एयरवेज की फिर बढ़ी मुश्किलें, CEO के इस्तीफे से क्रैश हो न हो जाए कंपनी की उड़ान का प्लान?

  • April 29, 2023


    नई दिल्ली (New Delhi)। दोबारा उड़ान भरने (to fly) की जद्दोजहद में जुटी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने इस्तीफा दे दिया है। संजीव कपूर अप्रैल, 2022 में सीईओ के रूप में जेट एयरवेज (jet airways) का हिस्सा बने थे। इसके एक साल बाद वह एक मई से कंपनी से कार्यमुक्त हो रहे हैं। अब जेट एयरवेज की उड़ान की योजना पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि, कर्ज समाधान प्रक्रिया (debt resolution process) के तहत जेट एयरवेज का मालिकाना हक पाने वाले जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।


    क्या कहा जेकेसी ने:
    जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) ने कहा कि वह जेट एयरवेज को फिर से उड़ान भरने की स्थिति में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है और कपूर की विदाई के बाद उनकी जिम्मेदारियों को कोई योग्य उम्मीदवार (eligible candidates) न मिलने तक कार्यकारी समिति ही निभाएगी। गठजोड़ के निदेशक मंडल में शामिल अंकित जालान ने कहा कि जल्द ही जेट एयरवेज के नए सीईओ का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरलाइन के दोबारा उड़ान भरने में निर्धारित समय से विलंब हुआ है लेकिन जेकेसी इसके लिए प्रतिबद्ध है।

    बता दें कि भारी कर्ज में डूबने के बाद जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और बाद में यह दिवाला कार्यवाही में चली गई थी। जेकेसी ने बाद में इसकी कमान संभाली लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक एयरलाइन दोबारा शुरू नहीं हो पाई है।

    Share:

    Pakistan: करप्शन केस में बवाल, पूर्व CM के घर दीवार फांदकर घुसी पुलिस, 11 गिरफ्तार

    Sat Apr 29 , 2023
    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (pakistan) के लाहौर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात (28-29 अप्रैल) जबरदस्त बवाल हुआ है। इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व सीएम चौधरी परवेज इलाही (punjab former cm Pervez Elahi’s ) के घर में पुलिस गेट तोड़कर जबरदस्ती घुस (Police forcefully entered) गई. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved