नई दिल्ली (New Delhi)। दोबारा उड़ान भरने (to fly) की जद्दोजहद में जुटी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने इस्तीफा दे दिया है। संजीव कपूर अप्रैल, 2022 में सीईओ के रूप में जेट एयरवेज (jet airways) का हिस्सा बने थे। इसके एक साल बाद वह एक मई से कंपनी से कार्यमुक्त हो रहे हैं। अब जेट एयरवेज की उड़ान की योजना पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि, कर्ज समाधान प्रक्रिया (debt resolution process) के तहत जेट एयरवेज का मालिकाना हक पाने वाले जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
क्या कहा जेकेसी ने:
जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) ने कहा कि वह जेट एयरवेज को फिर से उड़ान भरने की स्थिति में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है और कपूर की विदाई के बाद उनकी जिम्मेदारियों को कोई योग्य उम्मीदवार (eligible candidates) न मिलने तक कार्यकारी समिति ही निभाएगी। गठजोड़ के निदेशक मंडल में शामिल अंकित जालान ने कहा कि जल्द ही जेट एयरवेज के नए सीईओ का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरलाइन के दोबारा उड़ान भरने में निर्धारित समय से विलंब हुआ है लेकिन जेकेसी इसके लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि भारी कर्ज में डूबने के बाद जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और बाद में यह दिवाला कार्यवाही में चली गई थी। जेकेसी ने बाद में इसकी कमान संभाली लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक एयरलाइन दोबारा शुरू नहीं हो पाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved