• img-fluid

    जेट एयरवेज ने एनसीएलटी को रिवाइवल प्लान सौंपा

  • November 07, 2020

    नई दिल्‍ली/मुंबई। आर्थिक संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने रिवाइवल प्लान नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) को सौंप दिया है। इस रिवाइवल प्‍लान को जेट के रिजॉल्‍यूशन प्रोफेशनल के कर्जदाताओं की समिति ने अपनी मंजूरी दे दी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

    जानकारी के मुताबिक एनसीएलटी यदि इसे मंजूरी दे देती है, तो मुरारी लाल जालान और फ्लोरियन फ्रिट्श का कंसोर्टियम जेट एयरलाइन को रिवाइव करने के लिए उसमें निवेश कर सकते हैं। इस कंसोर्टियम ने ही बिड जीती थी।

    उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर को जेट एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्जदाता बैंकों ने ब्रिटेन के कालरॉक कैपिटल और यूएई के उद्यमी मुरारी लाल जालान के कंसोर्टियम की बिड को स्वीकार कर लिया था। जेट एयरवेज की सभी उड़ानें 18 अप्रैल, 2019 से बंद हैं। वहीं, विभिन्न क्रेडिटर्स का जेट पर 25 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा का बकाया है, जिसमें वित्तीय कर्जदाताओं का आठ हजार करोड़ रुपया शामिल है। हालांकि उन्हें अपना बकाया का मामूली हिस्सा ही मिलने की उम्मीद है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अपने हसीन सपने को हकीकत न समझें कांग्रेस के युवराज : नंदकिशोर

    Sat Nov 7 , 2020
    पटना। प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनके बयानों को लेकर तंज कसते हुए कहा कि हसीन सपना देखना किसी की भी आदत हो सकती है। मुंगेरीलाल भी हसीन सपना देखते थे और कांग्रेस के युवराज भी देख रहे हैं। लेकिन, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved