• img-fluid

    Jet Airways फिर भर सकेगी उड़ान! मिला नया खरीदार

  • October 19, 2020


    नई दिल्ली. जेट एयरवेज (Jet Airways) एक बार फिर आसमान में उड़ान भर सकेगा. जेट एयरवेज को कर्ज देने वाली कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने जेट एयरवेज के लिए एक रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है, इसके बाद ये उम्मीद जागी है. दिवालिया प्रक्रिया के तहत ये रिजोल्यूशन प्लान UK की कंपनी Kalrock Capital और UAE के बिजनेसमैन मुरारी लाल जालान ने पेश किया है. करीब एक साल पहले पैसों की तंगी के बाद जेट एयरवेज को बंद करना पड़ा था.

    Jet Airways जल्द भरेगी उड़ान!
    जेट एयरवेज के रिजोल्यूशन प्रोफेशनल (RP) ने BSE को दी गई जानकारी में बताया कि इस प्रस्ताव पर ई-वोटिंग हुई जिसके बाद इसे मंजूरी दी गई. ई-वोटिंग के जरिये मुरारीलाल जालान और फ्लोरिएन फ्रिट्श (Florian Fritsch) का रेज्योलूशन प्लान 17 अक्टूबर 2020 को मंजूर कर लिया गया. बंद पड़ी जेट एयरवेज को दो कंसोर्शियम से बोलियां मिलीं थीं. पहली बोली में UK की Florian Fritsch की Kalrock Capital और UAE में मौजूद कारोबारी मुरारी लाल जालान शामिल थे.

    दूसरी बोली हरियाणा Flight Simulation Technique Centre, मुंबई की Big Charter और अबू धाबी की Imperial Capital Investments की ओर से दाखिल की गई थी. रिजोल्यूशन प्रोफेशनल इस योजना को मंजूरी के लिए NCLT के सामने रखेंगे.

    खस्ताहाल जेट एयरवेज
    आपको बता दें कि एक वक्त में भारतीय एयरलाइंस की पहचान बन चुकी जेट एयरवेज पैसों की तंगी की वजह से अप्रैल 2019 में ग्राउंडेड हो गई थी. जेट एयरवेज के पास कभ 120 विमानों का लंबा बेड़ा हुआ करता था, लेकिन जब एयरलाइन बंद हुई तब उसके पास सिर्फ 16 विमान ही बचे थे. मार्च 2019 को खत्म हुए वित्त वर्ष में जेय एयरवेज का घाटा 5,535 करोड़ रुपये था.

    Share:

    रूस की राजधानी में हुआ कोरोना का संक्रमण तेज, हालत खराब, मृतक संख्‍या 6,000 के पार

    Mon Oct 19 , 2020
    मास्को । रूस की राजधानी में मॉस्‍को (Moscow) में कोरोना वायरस (Covid-19) से हालात बहुत बुरे होते जा रहे हैं यहां पर होने वाली मौतों की संख्या छह हजार के पार पहुंच गयी है और लगातार कोरोना टेस्‍ट में बड़ी संख्‍या में लोग इस वायरस की चपेट में पाए जा रहे हैं । यह जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved