img-fluid

शादी पर 5000 करोड़ खर्च करेंगे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर जेफ बेजोस, जाने कौन है उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज?

December 23, 2024

नई दिल्‍ली । दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोस (Jeff Bezos) फिर शादी करने जा रहे हैं. इसी महीने 28 दिसंबर को अरबपति बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शादी पर करीब 600 मिलियन डॉलर (5097 करोड़ रुपये से ज्यादा) खर्च किए जाएंगे. आइए जानते हैं जेफ बेजोस की मंगेतर Lauren Sanchez के बारे में…

244 अरब डॉलर के मालिक बेजोस
सबसे पहले बात कर लेते हैं दुनिया के Top-10 Billionaires की लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज जेफ बेजोस की नेटवर्थ (Jeff Bezos Net Worth) के बारे में, तो ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बेजोस 244 अरब डॉलर के मालिक हैं और महज बीते 24 घंटे में ही उनकी संपत्ति में जोरदार 1.39 अरब डॉलर का उछाल आया है. इस साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी शामिल हैं और उनकी नेटवर्थ में 66.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

कोलोराडो में होगी बेजोस-सांचेज की शादी
60 साल के अरबपति जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ शादी करने जा रहे हैं. दोनों ने बीते साल 2023 में सगाई की थी. ये शादी 28 दिसंबर को कोलोराडो के एस्पेन में होगी. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लग्जरी शादी के लिए केविन कोस्टनर के रेंच को वैन्यू बनाया गया है, इसके अलावा महंगे सुशी रेस्तरां को दो दिनों के लिए बुक किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो इस शादी पर 600 मिलियन डॉलर की रकम खर्च होने वाली है.


पत्रकारिता से सांचेज का ताल्लुक
Jeff Bezos की होने वाली पत्नी लॉरेन सांचेज एमी-पुरस्कार विजेता पत्रकार और हेलिकॉप्टर पायलट लॉरेन सांचेज है. 55 साल की लॉरेन सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं और अपने मंगेतर जेफ बेजोस के साथ आए दिन तस्वीरें शेयर करती हैं. बीते साल दोनों की सगाई की घोषणा तब हुई थी, जब वो समुद्र में याच्ट पर वीकेंड इंजॉय कर रहे थे. अमेरिका की रहने वाली लॉरेन सांचेज की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. उनकी फोटोज पर हजारों लाइक्स आते हैं. उन्होंने कई मीडिया संस्थानों के लिए रिपोर्टिंग और बतौर एंकर काम कर सुर्खियां बटोरी हैं.

इंस्टा प्रोफाइल पर बेजोस संग तस्वीरें
जैसा कि बताया कि अरबपति जेफ बेजोस (Billionaire Jeff Bezos) के साथ शादी करने जा रहीं लॉरेन सांचेज सोशल मीडिया (Social Media) पर खासी एक्टिव रहती हैं. तो अगर उनके इंस्टा अकाउंट पर नजर डालें, तो इस पर अमेजन फाउंडर बेजोस संग उनकी तमाम तस्वीरें नजर आती हैं.

दिग्गज हस्तियां शादी में हो सकती हैं शामिल
Jeff Bezos और Lauren Sanchez की शादी से जुड़ी रिपोर्ट्स की मानें तो इस हाई प्रोफाइल शादी में दुनिया की दिग्गज हस्तियां शरीक हो सकती हैं. इस लिस्ट में दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates), हॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) समेत जॉर्डन की रानी रानिया के नाम शामिल हो सकते हैं.

Share:

दिल्‍ली के मशहूर रेस्टोरेंट में परिवार संग लंच में पहुंचे राहुल गांधी, चखा छोले-भटूरे का स्वाद

Mon Dec 23 , 2024
नई दिल्‍ली । राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi), सोनिया गांधी, रॉबर्ट वाड्रा औऱ उनकी बेटी भी दिखाई दे रहे हैं. राहुल ने पोस्ट के कैप्शन (Rahul captioned the post)में लिखा कि प्रतिष्ठित क्वालिटी रेस्तरां में पारिवारिक लंच’, खाने के शौकीनों के लिए एक सिफारिश जोड़ते हुए कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved