वाशिंगटन। अमेजन के संस्थापक और अरबपति कारोबारी जेफ बेजोस (Jeff bezos) की शादी इटली के खूबसूरत वेनिस शहर (Italy Venice City) में होगी। वह अपनी मंगेतर लॉरेज सांचेज के साथ शादी रचाएंगे। हालांकि, प्रशासन ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि इस शादी के कारण शहर में भारी भीड़ हो सकती है और अफरा-तफरी मच सकती है।
शादी कब होगी?
वेनिस प्रशासन ने शादी की तारीख की पुष्टि नहीं की। हालांकि, इटली के मीडिया की खबरों के मुताबिक, यह विवाह समारोह 24 से 26 जून के बीच होगी और कई दिनों तक जश्न मनाया जाएगा।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शहर की सामान्य दिनचर्या पर असर नहीं पड़ेगा: वेनिस प्रशासन
शहर प्रशासन ने कहा कि बेजोस की शादी में केवल 200 मेहमान आमंत्रित किए गए हैं, जिससे वेनिस के स्थानीय लोगों और पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होगी। वेनिस में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, फिल्म महोत्सवों और बड़े निजी आयोजनों की मेजबानी में माहिर है, इसलिए यह शादी शहर की सामान्य दिनचर्या बाधित नहीं करेगी।
वेनिस में वीआईपी शादियों की परंपरा
वेनिस पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के विवाह का गवाह बन चुका है। 2014 में हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी और अमल क्लूनी ने भी यहीं शादी की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved