नई दिल्ली (New Delhi) । टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में रोज फेरबदल देखने को मिलता है. अब दौलत की रेस में एक अरबपति दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) के बिल्कुल करीब पहुंच गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की, जिनकी नेटवर्थ में लगातार उछाल जारी है और अब उन्होंने 200 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री ले ली है. बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
यहां पहुंची Jeff Bezos की नेटवर्थ
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की संपत्ति में बीते 24 घंटे में 4.56 अरब डॉलर या करीब 38,000 करोड़ रुपये का उछाल आया है. इस बढ़ोतरी के बाद उनकी नेटवर्थ (Jeff Bezos Networth) 200 अरब डॉलर हो गई है. साल 2024 बेजोस के लिए खासा फायदेमंद साबित हो रहा है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल अब तक उन्होंने अपनी संपत्ति में 22.6 अरब डॉलर जोड़े हैं.
मस्क से संपत्ति में अब इतना पीछे
बात करें दुनिया के नंबर एक अमीर एलन मस्क से संपत्ति के मामले में फासले की, तो ये बेहद ही कम रह गया है. जी हां ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Elon Musk Networth 209 अरब डॉलर है और इसमें बीते 24 घंटे में 2.87 अरब डॉलर का उछाल आया है. वहीं जेफ बेजोस 200 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. इस हिसाब से देखा जाए, तो दोनों अरबपतियों के बीच महज 9 अरब डॉलर का फासला गया है और इतनी ही दूरी बेजोस और नंबर-1 की कुर्सी के बीच बाकी है.
टॉप-10 अमीरों में ये नाम शामिल
Top-10 Billionaires लिस्ट में शामिल अन्य अमीरों की बात करें, तो तीसरे नंबर पर 191 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault), जबकि चौथे पर 168 अरब डॉलर के साथ फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) हैं. दुनिया के पांचवे सबसे अमीर माइक्रोसॉप्ट के बिल गेट्स हैं, जिनकी नेटवर्थ (Bill Gates Networth) 147 अरब डॉलर है. छठे पर 145 अरब डॉलर के साथ स्टीव बाल्मर, सातवें पर 134 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज, आठवें पर 132 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफे, नौंवे पर 131 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन और 10वें नंबर पर 127 अरब डॉलर के सर्गेई ब्रिन शामिल हैं
Adani-Ambani की नेटवर्थ में उछाल
दुनिया के दिग्गज अमीरों में शामिल भारतीय रईसों की बात करें, तो रिलायंस (Reliance) चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी दोनों टॉप-10 में एंट्री लेने के करीब नजर आ रहे हैं. दरअसल, मुकेश अंबानी 109 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Netwroth) के साथ दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) भी बढ़कर 101 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. इस आंकड़े के साथ अमीरों की लिस्ट में वे 12वें पायदान पर हैं.
इस साल जुकरबर्ग सबसे ज्यादा कमाऊ
इस साल अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों की बात करें, तो पहले नंबर पर फेसबुक (Facebook) के मार्क जुकरबर्ग हैं. 2024 को शुरू हुआ एक महीना और 11 दिन का समय ही बीता है और इस दौरान जुकरबर्ग की संपत्ति में 40.1 अरब डॉलर का तगड़ा उछाल आया है. कमाई के मामले में नंबर दो पर जेफ बेजोस हैं, जिन्होंने इस अवधि में 22.6 अरब डॉलर कमाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय अरबपति गौतम अडानी हैं, जिनकी संपत्ति 16.4 अरब डॉलर बढ़ी है. मुकेश अंबानी ने भी अपनी नेटवर्थ में 13.1 अरब डॉलर जोड़े हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved