• img-fluid

    नहीं रहे जीवन साहू भी, इंदौर की पत्रकारिता को एक और बड़ी क्षति

  • May 22, 2021

    सब कुछ बयां कर देती थी उनकी खोजी नजर
    इंदौर, राजेश ज्वेल।
    कोरोना लगातार दंश दे रहा है। अपने आसपास के कई लोगों को हम निरंतर खोते जा रहे हैं। कल ही भोपाल से खबर आई कि वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी नहीं रहे, तो आज सुबह यह मनहूस खबर मिली कि साप्ताहिक युग प्रभात के प्रधान सम्पादक और इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष तथा अग्निबाण में लगातार 30 सालों तक खोजी नजर कॉलम लिने वाले वरिष्ठ पत्रकार जीवन साहू भी नहीं रहे। इंदौर की पत्रकारिता को एक और बड़ी क्षति पहुंची। पिछले कुछ दिनों से श्री साहू कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में उपचाररत थे और उनके स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा था, लेकिन कल रात अचानक तबीयत बिगड़ी और आज सुबह वे हम सभी को अलविदा कह गए। अग्निबाण की ओर से से विनम्र श्रद्धांजलि!


    इंदौर की पत्रकारिता में जीवन साहू के योगदान को भी नहीं भुलाया जा सकता। देश, दुनिया के साथ-साथ स्थानीय तमाम मुद्दों पर वे अपनी राय बेबाकी से रखते थे और अग्निबाण में ही उनका साप्ताहिक खोजी नजर कॉलम लोकप्रिय भी था, जो वे पिछले सालों से लिख रहे थे। साप्ताहिक युग प्रभात का बीते कई वर्षों से निरंतर प्रकाशन कर रहे थे और शहर से जुड़े हर मामलों पर उनकी सक्रियता नजर आती थी। व्यक्तिगत रूप से पिछले 35 सालों से उनसे जुड़ाव रहा। 1986 में जब उज्जैन से इंदौर पत्रकारिता करने आया और दैनिक भास्कर में नौकरी शुरू की तब सबसे पहला परिचय साहू जी से ही हुआ। दरअसल, पिताजी जिस उज्जैन के प्रजादूत अखबार को देखते थे, उसके इंदौर ब्यूरो जीवन साहू हुआ करते थे। यानी साहू जी ने अपनी पत्रकारिता प्रजादूत के इंदौर संवाददाता के रूप में की थी और बाद उन्होंने खुद अपना साप्ताहिक अखबार युग प्रभात निकाला। कुछ समय तक उसका भी सम्पादन मेरे द्वारा किया गया। गोपाल मंदिर में ही उनका युग प्रभात का दफ्तर लम्बे समय तक रहा और वहीं पर अग्निबाण का भी दफ्तर हुआ करता था। स्थानीय अभिभावक के रूप में श्री साहू जी ने उस दौरान बड़ी मदद की, जब इंदौर मेरे लिए एक अनजान और अजनबी शहर था। पिताजी ने उज्जैन से इंदौर आने पर श्री साहू जी से ही मिलने और उनको भी फोन कर मेरी मदद करने के लिए कहा था। तब से ही उनसे जुड़ाव रहा। इंदौर प्रेस क्लब की गतिविधियों में भी श्री साहू जी लम्बे समय तक सक्रिय रहे और उसके अध्यक्ष भी बने और यहां तक कि प्रेस क्लब में जो केरम गैंग थी और देर रात तक कई साथी केरम खेलते थे, उनमें भी जीवन साहू की उपस्थिति रोजाना अनिवार्य सी थी। प्रेस क्लब से संबंधित तमाम गतिविधियों के अलावा वे सामाजिक रूप से भी कई संगठनों से जुड़े रहे और समय-समय पर अपनी राजनीतिक और अन्य मुद्दों पर राय भी रखते रहे। कई पुराने राजनीतिक किस्से और जानकारी उन्हें मुंह जुबानी भी याद थी, जिसका उल्लेख वे अपने कॉलम खोजी नजर में भी लगातार करते रहे। प्रेस कॉम्प्लेक्स की लड़ाई में भी श्री साहू जी निरंतर सक्रिय भूमिका में रहे। पिछले दिनों ही कोरोना संक्रमण ने उन्हें अपनी चपेट में लिया। शुरुआत में उनकी स्थिति बिगड़ी, लेकिन फिर बाद में आवश्यक इंजेक्शन, दवाइयों, इलाज का बंदोबस्त पत्रकार साथियों ने करवाया और स्वास्थ्य लाभ भी होने लगा था और उम्मीद थी कि वे स्वस्थ होकर फिर पत्रकारिता में सक्रिय हो जाएंगे। मगर कल रात उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और सुबह साढ़े 7 बजे उनके निधन का समाचार मिल गया। अभी कोरोना की दूसरी में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों को भी शिकार बनाया है। देश के कई जाने-माने पत्रकारों के साथ इंदौर के भी कई पत्रकार कोरोना का शिकार बन गए।

    Share:

    Indore : लॉकडाउन में टेंट लगाकर शादी चल रही थी, दूल्हे को थाने ले गई पुलिस

    Sat May 22 , 2021
    इंदौर। इंदौर में कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सीमित लॉकडाउन लगा रखा है। इस कारण जिला प्रशासन ने शादी समारोहों को मंजूरी देने से साफ इनकार कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद अलग-अलग स्थानों पर ऐसे समारोहों के आयोजन के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved