img-fluid

जीतू सोनी को सेंट्रल जेल की विशेष सेल में 24 घंटे कैमरे की निगरानी में रखा

August 01, 2020


मुख्यालय ने जेल के अंदर कड़ी सुरक्षा देने के दिए निर्देश, किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं
इन्दौर। कई गंभीर मामलों में फंसे जीतू सोनी को कई थानों में रिमांड में पूछताछ के बाद कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंट्रल जेल भेजा गया। सेंट्रल जेल में जीतू सोनी को विशेष सेल में रखा गया है, जहां वह अकेला ही रहेगा। इतना ही नहीं, जीतू सोनी की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी जाएगी।
मानव तस्करी, अड़ीबाजी और दुष्कर्म सहित अन्य मामलों में आरोपी जीतू सोनी को कल शाम एमआईजी पुलिस के एक दिन का रिमांड पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के निर्देश पर उसे देर शाम सेंट्रल जेल भेजा गया। आमतौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सेंट्रल जेल में नए कैदियों की आमद पर प्रतिबंध लगा हुआ है, मगर जीतू सोनी पर कई गंभीर आरोप लगे हैं और कई लोगों से दुश्मनी के चलते उनकी जान को भी खतरा है, लिहाजा उसे जिला जेल के बजाय सेंट्रल जेल भेजा गया है। जेल के सूत्रों के अनुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेंट्रल जेल पहुंचने पर करीब एक घंटे जीतू को जमीन पर ही बैठाया गया और तमाम तरह की कागजी खानापूर्ति करने और शारीरिक पहचान चिह्नित करने के उपरांत उसे बैरक के बजाय पांच नंबर की विशेष सेल में रखा गया है। सेल में भी चार से पांच कैदियों को रखा जाता है, मगर जीतू सोनी को उक्त सेल में अकेला ही रखा गया है। सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि सेल में जीतू सोनी को शिफ्ट करने से पहले सेल के आसपास और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन्हें चालू किया गया और इसका कनेक्शन सेंट्रल जेल के कंट्रोल रूम और अधीक्षक के कक्ष में रहेगा, जहां 24 घंटे जीतू सोनी की निगरानी होगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से जीतू से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं दी गई है।
कई अपराधियों से है रंजिश
जेल भेजे गए जीतू सोनी की कई अपराधियों से रंजिश है। जीतू ने संदीप तेल के अंतिम संस्कार के दौरान खुलेआम कुछ लोगों की पिटाई की थी और वे सभी जीतू से बदला लेने की फिराक में हैं। इनके कई साथी अभी जेल में मौजूद हैं। इस कारण जीतू को जेल में खतरा है।

Share:

पार्षदों का तो हो गया फैसला...अब बारी महापौर की

Sat Aug 1 , 2020
– वार्ड आरक्षण के बाद शहर सरकार की भी हलचल… दावेदारों ने बांध लिए घुंघरू… अब आकाओं के दरबार में छमाछम इंदौर। शहर सरकार की भी हलचल वार्ड आरक्षण के साथ शुरू हो गई। दावेदारों ने घुंघरू बांध लिए और अब आकाओं के दरबार में छमाछम सुनाई देगी। 85 में से 42 वार्ड महिलाओं के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved