भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की रिक्त 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दोनों ही प्रमुख पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं। इसी बीच पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मीडिया को बिकाऊ और जनता को सोई हुई करार देते हुए उन्हें देश की बर्बादी का कारण बताया है।
कांग्रेस विधायक और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी जीतू पटवारी ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर न केवल भाजपा पर निशाना साधा, बल्कि मीडिया और आम लोगों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्वीट किया है कि – ‘अब तो विश्वास होने लगा है कि बिकी हुई मीडिया और सोई हुई जनता ही देश की बर्बादी का कारण होती है। काले कानून से किसान परेशान, बेरोजगारी से युवा परेशान, अर्थव्यवस्था कैसे सुधरे, इस पर नहीं सरकार का ध्यान, कंगना, सुशांत, रिया, छज्जा चिल्लाना यही है आज की मीडिया की पहचान, कैसे बने मेरा देश महान।’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा है कि -‘ 3 नवम्बर को लोकतंत्र के हत्यारों को, किसानों के कर्ज माफी को रोकने के गुनहगारों को, कोरोना में झोंककर कई घरों की रोशनी छीनने वालों को, अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण रोकने वालों को, दलबदलू सौदेबाजों को जनता का मिलेगा जवाब.. होगा एक-एक पापों का हिसाब।’ वहीं, इंदौर में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार और मंत्री तुलसीराम सिवालवट पर हमला किया है। उन्होंने इंदौर में कोरोना मामलों का जिक्र करते हुए लिखा है कि – ‘पिछले 20 दिनों में, 1500 चिताएं जलीं, 500 के लगभग नए संक्रमित रोज, 25000 से ज़्यादा संक्रमित, यह सब सरकारी आंकड़े, सच्चाई इससे और भयंकर है। इसका जिम्मेवार तो बेंगलुरु भागा हुआ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री है। इंदौर परिवार जन के लिए कांग्रेस-भाजपा से ऊपर उठकर विचार होना चाहिए।’
बता दें कि जीतू पटवारी अपने विवादित बयानों के चलते पहले भी मीडिया की सुर्खियां बटौर चुके हैं। अब उन्होंने मीडिया को बिकाऊ और जनता को सोई हुई बताकर देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।