मुंबई। भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडे (Bhojpuri industry superstar Ritesh Pandey) और माही श्रीवास्तव के नए गाने ‘जियरा गाजर कईलू’ (Jeera Carrot Kailu) ने यूट्यूब (youtube) पर फेमस हो गया है। गाने ने 3 दिन में 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिया है। इस गाने को प्रतिदिन 1 मिलियन व्यूज मिल रहे हैं। इस गाने में माही और रितेश की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
गाने में रितेश पांडे की सिंगिग और माही श्रीवास्तव की कातिलाना अदाएं दोनों का कॉम्बिनेशन कमाल का है। जो दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है। गाने में दोनों की जोड़ी एक दम जानदार शानदार और धमाकेदार लगी है। यही कारण है कि दर्शकों ने इसे भरभर के प्यार और दुलार लुटाया है। गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि गाने को रोजाना दर्शकों देख रहे हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव की जोड़ी कितनी पसंद आई है। गाने को दर्शकों द्वारा बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके लिए सभी भोजपुरिया दर्शकों का तहेदिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ। आगे भी हम अलनी दर्शकों को एक से बढ़कर एक गाने लाने की कोशिश करेंगे।
View this post on Instagram
रितेश पांडे ने कहा कि मैंने पहली बार जब गाना सुना तो सुनते ही गाना मेरे दिलों दिमाग पर छा गया और मैं तुरंत ही गाने के लिए हां कर दी। इस गाने में मेरी को स्टार माही श्रीवास्तव हैं। निनके साथ मैंने पहली बार काम किया है और उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद ही सुखद रहा है। हमने इस सॉंग को हसी मजाक में कब शूट कर लिया पता ही नहीं। और हमारी जनता जनार्दन का बहुत बहुत शुक्रिया गाने को ईस्टन सफल बनाने के लिए। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘जियरा गाजर कईलू’ गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसके लिरिक्स जेडी बहादुर ने लिखे हैं। वही इसका संगीत आशीष वर्मा ने दिया हिग। इसकी परिकल्पना छोटन पांडेय की है। इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। गाने की कोरियोग्राफर अनुज आर मौर्य, एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved