• img-fluid

    लिमिटेड एडिशन के बाद Jeep अब Wrangler में नहीं देगी डीजल इंजन, जानें क्या है कारण

  • September 28, 2022

    नई दिल्ली: जीप रेंगलर के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है. वर्ल्ड की सबसे पॉपुलर एसयूवी जीप रेंगलर अब अपना डीजल इंजन बंद करने जा रही है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि रेंगलर में आने वाला डीजल इंजन कब से डिस्कंटिन्यू होगा. लेकिन जल्द ही लॉन्च होने वाले जीप के नए एडिशन में आखिरी बार डीजल इंजन को लगाया जाएगा. ये जीप का फारआउट एडिशन होगा.

    फारआउट वहीं कॉन्सेप्ट है जिसने 2020 में ग्लेडिएटर डीजल कॉन्सेप्ट को रिप्लेस किया था. इसके साथ ही जीप के इस नए एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं. इसके बोलर पर जीप रेंगलर रुबीकॉन की बैजिंग दी गई है, साथ ही फ्रंट ग्रिल को ब्लैक किया गया है. बोनट पर 3.0 डीजल ग्राफिक भी दिया गया है. कंपनी के अनुसार ये एक लिमिटेड एडिशन होगा और रुबीकॉन डीजल का आखिरी भी.

    क्या है कारण
    जीप के डीजल इंजन को बंद करने की चर्चा काफी समय से चल रही थी. दरअसल ये बात उसी समय उठी थी जब जीप ने इलेक्ट्रिफिकेशन की तरफ अपना झुकाव दिखाया था. इसके बाद रेंगलर 4एक्सई हाईब्रिड को लॉन्च किया गया था. इसके साथ ही जीप ने घोषणा की थी कि आने वाले समय में उनकी कंपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार ब्रेंड के तौर पर जाना जाएगा.


    जीप को लेकर लगातार चल रही एमिशन की बातों के बाद अब कंपनी ने अपनी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक करने का निर्णय ले लिया है हालांकि ये पूरी तरह से कब लागू होगा इसको लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई है. वहीं बात की जाए फिलहाल आ रही जीप रेंगलर की तो इसकी करेंट जनरेशन ने 2018 में डेब्यू किया था. लेकिन तब उसे 3.0 ईको डीजल इंजन नहीं मिला था, ये इंजन रेंगलर में 2020 में दिया गया. टर्बोचार्जड इस इंजन की बात की जाए तो ये 260 एचपी और 599 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. रेंगलर में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ ही टू डोर और फोर डोर वेरिएंट बाजार में उपलब्‍ध हैं.

    आगे क्या होगा

    • जीप अगर डीजल इंजन बंद करती है तो एक बड़ा बाजार कंपनी के हाथ से निकलेगा.
    • डीजल इंजन बंद कर जीप पेट्रोल हाईब्रिड इंजन कुछ समय के लिए यूज करेगी.
    • धीरे धीरे कंपनी फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ेगी.
    • समय के साथ पेट्रोल इंजन को भी कंपनी बंद कर देगी.
    • वहीं सूत्रों के अनुसार कंपनी सोलर हाईब्रिड मॉडल पर भी काम कर रही है.

    Share:

    कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने छोड़ी पार्टी, BJP का थामा दामन

    Wed Sep 28 , 2022
    शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस को झटके लग रहे हैं. अब पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. हर्ष महाजन ने दिल्ली में भाजपा ज्वाइन की है. वीरभद्र सिंह सरकार में मंत्री रहे हर्ष महाजन ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved