img-fluid

मंत्रीजी के टैंकर ले जा रही जीप-वैन की भिड़ंत…

July 16, 2023

फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला

इन्दौर। रात को देपालपुर (Depalpur) क्षेत्र में मंत्रीजी के टैंकरों को टोचन कर ले जा रही एक जीप (Jeep) और वैन (Van) में भिड़त हो गई। घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। वैन का अगला हिस्सा दबने से उसमें सवार दो लोग फंस गए, जिन्हें लोगों ने बाहर निकालकर अस्पताल (Hospital) पहुंचाया।


कल रात 9 बजे बारिश के दौरान देपालपुर में बेटमा रोड पर एक मारुति वैन और पुराने मॉडल की जीप में भिडंत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते जीप वाले को वैन नहीं दिखी। घटना के बाद मारुति वैन में सवार गोपाल नकुम निवासी देपालपुर व भाऊसिंह निवासी तकीपुरा वैन का अगला हिस्सा दबने से फंस गए, जिन्हें लोगों ने बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा। बताया जा रहा है कि जीप में एक विधायक मंत्री के पानी के टैंकर टोचन कर ले जाए जा रहे थे, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को देना था। जीप काफी पुरानी है। ऐसे में उसमें टैंकर टोचन कर ले जाना किसी खतरे से खाली नहीं था। फिलहाल जीप को पुलिस ने जब्त कर उसके चालक पर कार्रवाई करने की बात कही है

Share:

वाट्सएप कॉल पर पूरा गोरखधंधा ड्राइवर को हर ट्रिप के मिलते थे 50 हजार

Sun Jul 16 , 2023
फर्जी ई-वे बिल से 50 लाख की शराब गुजरात ले जाते पकड़े गए ट्रक के चालक ने कबूला इन्दौर (Indore)। फर्जी ई-वे बिल से शराब की तस्करी के मामले में पकड़े गए ट्रक के दो ड्राइवरों ने कबूला है कि यह पूरा गोरखधंधा वाट्सएप कॉल पर होता है और उनको हर ट्रिप के 50 हजार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved