फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला
इन्दौर। रात को देपालपुर (Depalpur) क्षेत्र में मंत्रीजी के टैंकरों को टोचन कर ले जा रही एक जीप (Jeep) और वैन (Van) में भिड़त हो गई। घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। वैन का अगला हिस्सा दबने से उसमें सवार दो लोग फंस गए, जिन्हें लोगों ने बाहर निकालकर अस्पताल (Hospital) पहुंचाया।
कल रात 9 बजे बारिश के दौरान देपालपुर में बेटमा रोड पर एक मारुति वैन और पुराने मॉडल की जीप में भिडंत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते जीप वाले को वैन नहीं दिखी। घटना के बाद मारुति वैन में सवार गोपाल नकुम निवासी देपालपुर व भाऊसिंह निवासी तकीपुरा वैन का अगला हिस्सा दबने से फंस गए, जिन्हें लोगों ने बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा। बताया जा रहा है कि जीप में एक विधायक मंत्री के पानी के टैंकर टोचन कर ले जाए जा रहे थे, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को देना था। जीप काफी पुरानी है। ऐसे में उसमें टैंकर टोचन कर ले जाना किसी खतरे से खाली नहीं था। फिलहाल जीप को पुलिस ने जब्त कर उसके चालक पर कार्रवाई करने की बात कही है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved