• img-fluid

    जेईईमेन और नीट के परीक्षार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा

  • August 31, 2020

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण कल्याणकारी निर्णय लिया है, जो इस साल जेईईमेन और नीट 2020 में सम्मिलित हो रहे हैं। इन विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या न हो, इस उद्देश्य से आने-जाने का नि: शुल्क परिवहन साधन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थी को 181 या मध्यप्रदेश ई पास पोर्टल पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान (कहां से कहां) उल्लेख करना होगा। संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा। परीक्षार्थी यदि चाहे तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए दो तरफ की नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय में उपस्थित होना होगा। यहां से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

    Share:

    सरकारी कार्यक्रम में सांसद से नीचे मंत्रियों के नाम

    Mon Aug 31 , 2020
    प्रोटोकॉल में सांसदों से ऊपर हैं मंत्री, गलती सुधारेगा विभाग भोपाल। प्रदेश में गरीबों को निशुल्क राशन के लिए आयोजित होने वाले पर्ची वितरण के कार्यक्रमों में विभागीय अधिकारियों ने केंद्रीय एवं प्रदेश के मंत्रियों को मंच पर सांसदों के बाद स्थान देने को लेकर विवाद बढ़ गया है। मंत्रियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved