नई दिल्ली। देशभर के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) (Indian Institutes of Technology (IIT)) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस (Joint Entrance Examination (JEE) Advance) तीन अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। कोविड-19 के मद्देनजर पूर्व में तीन जुलाई को होने वाली जेईई-एडवांस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर जेईई-एडवांस की नई तारीख की घोषणा की करते हुए कहा कि परीक्षा का आयोजन कोरोना के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा।
प्रधान ने ट्वीट किया, “आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई (एडवांस) 2021 की परीक्षा 3 अक्टूबर, 2021 को होगी। परीक्षा सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।”
इस वर्ष आईआईटी-खड़गपुर यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। असल में यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved