img-fluid

JDU- जहां दारू अनलिमिटेड, RJD- राष्ट्रीय जहरीला दल; बिहार में शुरू हुई फुल फॉर्म वाली सियासत

October 24, 2024

पटना: बिहार (Bihar) में सोशल मीडिया पॉलिटिक्स (Politics) और पोस्टर वार (Poster War) सियासत की सियासत तो आपने सुनी होगी लेकिन, अब बिहार में फुलफॉर्म वाली राजनीति का दौर शुरू हो गया है. दरअसल आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) की ओर से एक दूसरी की पार्टी का फुलफॉर्म बताकर सियासी हमले किए जा रहे हैं. जहां पहले आरजेडी ने जेडीयू का फुलफॉर्म बताकर पूरी पार्टी और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर कटाक्ष किया. वहीं इसके बाद जेडीयू ने भी आरजेडी का मतलब समझाकर तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) और लालू यादव पर निशाना साधा है.


दरअसल मुजफ्फरपुर में शराब से हुई मौत के बाद आरजेडी ने बड़ा हमला किया है. राजद ने जदयू का नया नाम रखा है. आरजेडी ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- JDU का मतलब होता है जहां दारू अनलिमिटेड. J से जहां D से दारू U से अनलिमिटेड. आरजेडी ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में बिहार में दारू की बिक्री हो रही है. जेडीयू के कई पदाधिकारी दारू भेजते हुए पकड़े गए थे. बिहार में शराब की पैरेलल इकोनामी खड़ी हो गई है. सीएम नीतीश कुमार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि जेडीयू के नेता शराबबंदी कानून का खुद माखौल उड़ा रहे हैं.

वहीं आरजेडी के जदयू के नाम रखे जाने पर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. अब जेडीयू की ओर से भी आरजेडी का नाम रखा गया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि RJD का मतलब है- राष्ट्रीय जहरीला दल है. R से राष्ट्रीय, J से जहरीला और D से दल. नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी जिसने बिहार में जहर फैलाने का काम किया है. बिहार में जाति, धर्म और समाज में जहर फैलाया. भ्रष्टाचार का तो आरजेडी शिरोमणि है. नामकरण से राजनीति में हमेशा फजीहत हुई है.

Share:

आंखों में आंसू और अल्टीमेटम... 3 बच्चों की आड़ लेकर अब कुर्सी बचाने चले जस्टिन ट्रूडो

Thu Oct 24 , 2024
नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर मुसीबत का पहाड़ टूटने वाला है. उनकी कुर्सी खतरे में पड़ गई है. खाल‍िस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह न‍िज्‍जर की हत्‍या का भारत पर आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्‍ट‍िन ट्रूडो भारी मुसीबत में फंस गए हैं. मुसीबत भी ऐसी वैसी नहीं, उनकी कुर्सी जा सकती है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved