पटना। बिहार (Bihar’) की कुढ़नी विधानसभा सीट (Kudni assembly seat by-elections) पर हुए उपचुनाव में जेडीयू या बीजेपी (JDU or BJP) में किसकी जीत होगी? क्या कोई तीसरी पार्टी बाजी मार जाएगी? इन सभी सवालों के जवाब आज दोपहर तक मिल जाएंगे। गुरुवार सुबह 8 बजे से कुढ़नी उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू (counting of votes started) हो चुकी है। लगभग दोपहर दो बजे तक चुनावी नतीजे जारी होने के आसार हैं। कुढ़नी सीट पर महागठबंधन औऱ एनडीए के अलावा मुकेश सहनी की वीआईपी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी किस्मत आजमा रही है।
मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। यहां कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला जेडीयू के मनोज कुशवाहा और बीजेपी के केदार गुप्ता के बीच है। इनमें कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इसके अलावा मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने यहां नीलाभ कुमार को मैदान में उतारा है। वे बीजेपी और महागठबंधन एवं बीजेपी दोनों के वोटबैंक में सेंधमारी कर सकते हैं। इसी तरह ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी भी मुस्लिम वोटों को अपनी ओर खींचकर महागठबंधन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
कुढ़नी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई। कुल 14 टेबल पर ईवीएम से मतों की गिनती की जा रही है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार चूंकि टक्कर कांटे की रही है, इसलिए शुरुआती रुझान से परिणाम का अनुमान लगा पाना कठिन होगा। परिणाम के लिए प्रत्याशी को अंतिम दो राउंड की गिनती तक धैर्य रखना होगा। अंतिम दो राउंड की गिनती करीब डेढ़ बजे पूरी होने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved