img-fluid

योग दिवस से जदयू ने बनाई दूरी, आरसीपी सिंह ने बोधगया में किया योग

June 21, 2022


पटना । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर सरकार में शामिल (Involved in Government) जदयू (JDU) ने भले ही योग दिवस से दूरी बना ली हो (Made Distance from Yoga Day), लेकिन केंद्रीय मंत्री (Central Minister) आर सी पी सिंह (RCP Singh) ने बोधगया में (In Bodhgaya) योग किया (Did Yoga) ।


जदयू के नेता आर सी पी सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए इस प्राचीन भारतीय शैली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने और उत्सव बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी है, वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बेतिया के सागर पोखरा में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि योग मानव जाति के जीवन शैली और पद्धति में सुनहरा बदलाव लाया है। इसके सूत्रधार प्रधानमंत्री मोदी हैं। इनके अलावा, भाजपा के नेता सुशील मोदी ने पटना में योग किया। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भी नमामि गंगे पटना यूनिट द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया।

गौरतलब है कि जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा था कि यह कोई जरूरी नहीं खुले मैदान में जाकर सामूहिक रूप से योगा किया जाए। मैं वर्षों से अपने घर में योगा करते आया हूं और कल भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने घर में ही योगा करूंगा।

Share:

इस देश में योग कर रहे लोगों को भीड़ ने भगाया, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Tue Jun 21 , 2022
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार सुबह जहां एक तरफ दुनियाभर में लोग योग करते नजर आए. वहीं, मालदीव में एक अलग ही घटनाक्रम देखने को मिला. राजधानी माले के नेशनल फुटबॉल स्टेडियम में योग और मेडिटेशन कर रहे लोगों पर गुस्साई भीड़ ने धावा बोल दिया. भीड़ स्टेडियम में घुस आई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved