नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी रविवार की शाम 7.45 बजे तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पह की शपथ लेंगे। जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को एनडीए की बैठक में पीएम मोदी को संसदीय दल के नेता और पीएम के नाम पर मुहर लगा दी। लोकसभा चुनाव 2024 में देश की जनता ने किसी एक राजनीतिक पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं दिया तो भाजपा ने एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने का ऐलान किया। वहीं, इंडिया गठबंधन ने विपक्ष में बैठने का फैसला लिया। लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बड़ा खुलासा किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तरफ से भी केंद्र में सरकार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए विपक्षी गठबंधन ने जदयू से संपर्क किया और हमारे नेता नीतीश कुमार को पीएम पद की पेशकश की, लेकिन हमारे नेता ने किसी भी ऐसी पेशकश को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रपोजल उन लोगों की ओर से आ रहे हैं, जिन्होंने नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने तक से इनकार कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved