नई दिल्ली । बिहार(Bihar) में जेडीयू नेता(JDU leader) की गोली मार कर हत्या(murder by shooting) कर दी गई है। खगड़िया जिले के बेलदौर(Beldaur in Khagaria district) से जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल(JDU MLA Pannalal Singh Patel) के भांजे कौशल सिंह (50 वर्ष ) की बुधवार की शाम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना चौथम थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला कैथी और जयप्रभा नगर के बीच स्थित गोदाम के निकट की बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदनी नगर निवासी 50 वर्षीय कौशल सिंह के रूप में हुई है। मृतक कौशल सिंह फिलहाल जदयू में जिला महासचिव पद पर थे।
पारिवारिक विवाद में जदयू नेता की हत्या की बातें सामने आ रही है। घटना के बाद एसपी नेक्टर हॉस्पिटल पहुंचकर घटना की जांच की। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से कैथी की ओर से गोदाम गया हुआ था। उसका गोदाम पूर्वी टोला कैथी और जय प्रभानगर के बीच एनएच 107 से सटे है। मृतक की पत्नी के मुताबिक उसी वक्त कौशल सिंह का भतीजा आकर गोली मार दी। गोली कौशल सिंह की कनपटी में लगी। इसके बाद गोली चलाने वाला फरार हो गया। घटना के बाद घायलवस्था में कौशल सिंह को शहर के नेक्टर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एसपी खुद नेक्टर हॉस्पिटल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
बदमाशों ने पहले रोका फिर मारी गोली
एनएच-107 पूर्वी टोला कैथी व जयप्रभानगर के बीच जैसे ही गोदाम के निकट पहुंचा तो इसी बीच पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर पहले दो गोली मारी। इसी बीच वह बाइक से गिर गया। फिर बदमाशों ने दोबारा दो फायरिंग की और तीनों बाइक सवार बदमाश गोली मारने के बाद सीधे बाइक से सोनवर्षा की ओर भाग गए। इधर घटना की सूचना मिलने के कुछ देर के बाद पुलिस पहुंची और उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए खगड़िया स्थित एक निजी अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पहले से ही की जा रही थी रेकी
बताया जा रहा है कि जदयू नेता कौशल सिंह के हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले से ही उसके आवाजाही की रेकी की जा रही थी। इधर जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया। उस जगह घटना के समय सूना सूना था। सूनापन का बदमाशों ने फायदा उठाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल भी अस्पताल पहुंचे और मृतक परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मृतक परिजनों को ढाढ़स भी बंधाया।
जांच के लिए टीम गठित
खगड़िया के एसपी राकेश कुमार ने कहा कि पारिवारिक विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जदयू नेता कौशल सिंह हत्याकांड मामले में एसपी राकेश कुमार ने सदर एसडीपीओ वन मुकुल रंजन के नेतृत्व में टीम गठित की है। एसपी ने बताया कि हत्याकांड मामले में शामिल बदमाशों के गिरफ्तारी, हत्या के कारणों की जांच करने समेत विभिन्न बिन्दुओं पर सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन समेत विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष व तकनीकी टीम द्वारा जांच करेगी। एसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved