पटना । जेडीयू नेता पूनम सिंह (JDU leader Poonam Singh) कांग्रेस में शामिल हुई (Joins Congress) । जेडीयू नेता और पूर्व विधायक पूनम सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर बुधवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर पूनम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, “मैंने 1980 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। सन् 1990 और 1995 के विधानसभा चुनावों में कुछ कारणों की वजह से मुझे हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 1996 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद मैंने कांग्रेस को अलविदा कह समता पार्टी का दामन थाम लिया था।
अब 24 वर्ष के वनवास के बाद कांग्रेस में शामिल हुई हूं।“ पूनम सिंह ने मौजूदा लोकसभा चुनाव पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “इस देश को बचाने के लिए हमें एकजुट होना है।“
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved