राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपल्याकलां में क्रेशर मशीन (Crusher machine in village piplayakalan) पर चल रही जेसीबी की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जेसीबी चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम पीपल्याकलां में क्रेशर मशीन पर चल रही जेसीबी केट क्रमांक एमपी 39 डीए 0125 की चपेट में आने से कन्हैयालाल (45)पुत्र लक्ष्मण मेरोठा निवासी जीरापुर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया है कि व्यक्ति क्रेशर मशीन पर ही काम करता था, पिछले तीन-चार दिन से काम पर नही आ रहा था। बीती रात वह के्रशर मशीन के समीप ही बैठा था तभी जेसीबी की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चैथमल पुत्र बद्रीलाल दांगी की शिकायत पर जेसीबी चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की बुकिंग(Booking) को लेकर जल्द ही नया नियम(New Rule) आ सकता है. अब आपको सिर्फ अपनी ही गैस एजेंसी (Gas Agemcy) से गैस बुक(Cylinder Book) करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप दूसरी गैस एजेंसी(Gas Agemcy) से भी बुकिंग (Booking) कर सकेंगे. पिछले साल 1 नवंबर 2020 से […]