भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और सात बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया (Jayant Kumar Malaiya) को भाजपा (BJP) से निष्कासित करने की पूरी तैयारी है। दिल्ली (Delhi) में इस पर मंथन हो चुका है। दमोह उपचुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें कारण बताओ नोटिस (Notice) थमाकर 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है। पार्टी ने उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया (Siddharth Malaiya) को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। जबकि पांच मंडल अध्यक्षों को भी बाहर कर रास्ता दिखा दिया है।
उप चुनाव हारने के बाद भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी (Rahul Lodhi) ने जयंत मलैया (Jayant Malaiya) और उनके परिवार को अपनी हार का जिम्मेदार ठहराया था। इस पर मलैया ने कहा था, वे अपना पक्ष पार्टी फोरम में रखेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के निर्देश पर जयंत मलैया (Jayant Malaiya) को जो नोटिस थमाया है, उसमें मलैया पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इससे साफ है कि पार्टी ने उन्हें बाहर करने की तैयारी कर ली है। हालांकि दमोह उपचुनाव के नतीजों पर भोपाल से ज्यादा दिल्ली में मंथन हुआ है। दिल्ली के निर्देश पर ही मप्र भाजपा ने आज यह कार्रवाई की है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि मप्र भाजपा के एक बड़े नेता ने दिल्ली में हाईकमान को पूरी स्थिति बता दी है। साथ ही पार्टी के प्रत्याशी राहुल लोधी इस जिद पर अड़े हैं कि मलैया की वजह से वे चुनाव हारे हैं, उन्हें बाहर किया जाए।
इन्हें दिखाया बाहर का रास्ता
दमोह उपुचाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पांच मंडल अध्यक्षों को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उनमें अभाना मंडल अजय सिंह, दीनदयाल नगर मंडल संतोष रोहित, दमयंती मंडल मनीष तिवारी, बांदकपुर मंडल अभिलाष हजारी व बॉसा मंडल देवेन्द्र सिंह राजपूत हैं। जयंत मलैया के बेटे प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved