लखनऊ । राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष (NLD President) जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) राज्यसभा (Rajya Sabha) के द्विवार्षिक चुनाव के लिए (For Biennial Elections) समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थित तीसरे उम्मीदवार होंगे (Will be the Third SP Candidate) । पार्टी पहले ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है। एक अन्य सपा प्रत्याशी जावेद अली हैं।
समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी को समर्थन का ऐलान कर लोकसभा चुनाव के लिए सपा-रालोद गठबंधन को मजबूत करने का पहला कदम उठाया है। जयंत के शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में रालोद के आठ विधायक हैं और सीट जीतने के लिए एक उम्मीदवार को 37 वोट चाहिए।
इस बीच, समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि पार्टी आजमगढ़ लोकसभा सीट पर आगामी उपचुनाव में डिंपल यादव को मैदान में उतार सकती है। अखिलेश यादव के मार्च में लोकसभा से इस्तीफा देने और राज्य की राजनीति में सक्रिय रहने का विकल्प चुनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved