लखनऊ (Lucknow)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) सरकार आज फिर मंत्रिमंडल का विस्तार (cabinet expansion) होने जा रहा है । शाम 5 बजे राजभवन में होगा। इसमें सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भाजपा विधायक दारा सिंह चौहान व रालोद के एक से दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि इंडी ब्लॉक छोड़कर एनडीए (NDA) में शामिल हुए जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल को भी खास जिम्मेवारी मिल सकता है।
सूत्रों के मुताबिक राजभवन ने सोमवार को शासन के अधिकारियों को बुलाकर नए मंत्रियों के शपथ दिलाने संबंधी तैयारी के निर्देश दिए। जिनको शपथ दिलाई जानी है, उन्हें इसकी जानकारी राजभवन में दी जाएगी। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आज कैबिनेट की अहम बैठक होनी है। इसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। जिनमें होमगार्ड स्वयंसेवकों का आहार भत्ता चार गुना बढ़ाने और आबकारी विभाग में एकमुश्त समाधान योजना का प्रस्ताव शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved