लखनऊ: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल को बड़ा झटका लगा है. एक के बाद एक तीन नेताओं ने आरएलडी छोड़ दी है. राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ-साथ आरएलडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रीय लोकदल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद ने पद के साथ-साथ आरएलडी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है. युवा राष्ट्रीय लोकदल उत्तरप्रदेश के राष्ट्रीय सचिव अमित कुमार पटेल ने भी पार्टी से भी इस्तीफा दिया है.
आरएलडी के तीनों नेताओं ने पार्टी पर किसान, मजदूर और अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. मनजीत सिंह ने कहा कि राज्यसभा सदस्य बनने के बाद जयंत चौधरी एक बार भी लखनऊ नहीं आये. इतना ही नहीं आरिफ महमूद ने तो बीजेपी की तारीफ़ तक कर डाली और कहा कि बीजेपी कभी हिंदू और मुसलमानों में फर्क नहीं करती. उन्होंने कहा कि आरएलडी मुसलमानों में फर्क करती है. आरिफ ने कहा कि उन्होंने जयंत को लखनऊ पार्टी दफ्तर में रोजा इफ्तार में बुलाया था,लेकिन न तो वह लखनऊ आए और न ही रोजा इफ्तार होने दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved