img-fluid

Rajesh Khanna की लेटलतीफी के चलते पूरे दिन मेकअप रूम में बैठी रहती थी Jaya Prada

April 12, 2021

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi film Industry) के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ‘काका’ के नाम से मशहूर थे. काका अपने काम में तो बेहद शानदार एक्टर थे लेकिन सेट पर देर से आने की उनकी आदत निर्माता, निर्देशकों को परेशान करती रहती थी. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की लेटलतीफी के चर्चे उनके साथ काम कर चुके कई एक्टर-एक्ट्रेस करते हैं. ऐसा कम ही होता था कि वह समय पर कभी शूट करने पहुंच गए हों. ऐसे हालात में उनके को-स्टार (Co-star) के साथ-साथ पूरी फिल्म क्रू (crew) को काफी तकलीफ उठानी पड़ती थी.



राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से कई एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करना चाहती थीं. उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) ने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर बताया था कि अगर शूट सुबह के 9 बजे होता तो राजेश खन्ना सेट पर रात के 8 बजे आते थे और एक घंटे में ही निकल भी जाते थे.
टीवी के फेमस शो ‘द कपिल शर्मा’ शो पर जया प्रदा ने अपने पुराने दिनों को याद किया. जब कपिल ने उनसे पूछा कि आपके कौन से को-स्टार सेट पर लेट से पहुंचते थे तो जया प्रदा ने जवाब दिया ‘राजेश खन्ना, इनकी वजह से पूरे दिन एक्ट्रेस को सेट पर इंतजार करना पड़ता था. जया प्रदा ने बताया था कि ‘मैं साउथ की रहने वाली हूं और साउथ में मैं 7 बजे सेट पर होती थी. जब मुंबई आई तो हमें 9 बजे सेट पर बुलाया जाता था. सेट पर आने के बाद मेकअप करके पूरा दिन मैं मेकअप रूम में बैठी रहती थी और राजेश खन्ना रात के 8 बजे आते थे’. जया प्रदा ने आगे बताया कि ‘राजेश खन्ना आने के बाद पहले वड़ा पाव खाते थे, उसके बाद शूटिंग शुरू करते. बस एक शॉट पूरा होते ही 9 बजे पैकअप हो जाता’.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा ने राजेश खन्ना के साथ कई सुपरहिट फिल्में में काम किया हैं. ‘आवाज़’, ‘दिल-ए-नादान’, ‘नया कदम’, ‘मकसद’ जैसी फिल्मों में काम किया. ‘याद है वो पहली रात’ फिल्म में जया प्रदा और राजेश खन्ना की रोमांटिक सीन आज भी याद किया जाता है.

Share:

Irfan Khan के बेटे बाबिल खान का डेब्यू, Anushka Sharma ने किया फिल्म का निर्माण

Mon Apr 12 , 2021
मुंबई । हाल ही में इरफान खान के बेटे (Irrfan Khan’s son) बाबिल खान (Babil Khan) ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट (Debut Projec) का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया हैl अब फिल्म निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ी मेकिंग वीडियो को रिलीज कर दिया हैl इसमें बाबिल खान को देखा जा सकता है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved