img-fluid

जया किशोरी ब्रांडेड बैग को लेकर बनीं सुर्खियां, गाय की चमड़ी से बना होने का दावा

October 29, 2024

लखनऊ। देश की जानी मानी आध्यात्मिक उपदेशक और गायिका (Spiritual Preacher and Singer) जया किशोरी (Jaya Kishori) इन दिनों सोशल मीडिया (Social media.) पर सुर्खियां बना रही हैं। हालांकि इस बार वजह उनका कोई उपदेश नहीं है। कुछ दिनों पहले जया किशोरी (Jaya Kishori) एयरपोर्ट (Airport) पर एक ब्रांडेड बैग (Branded bag) के साथ दिखीं। 2 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की कस्टमाइज्ड डिओर की बैग की वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। पूरी दुनिया को भौतिकवाद से दूर रहने और वैराग्य का उपदेश देने वाली जया किशोरी पर लोग खुद इससे उलट व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं। 29 साल की जया किशोरी जिस ‘डिओर बुक टोट’ को ले जाते हुए दिखीं, दावा है कि उसे बनाने में गाय की चमड़ी (Cow skin) का प्रयोग होता है जिसे लेकर विवाद और भड़क गया है।


सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्स यूजर वीना जैन ने लिखा, “बवाल बढ़ने के बाद जया किशोरी ने अपना वह वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया है। वह खुद तो गैर-भौतिकवाद का प्रचार करती दिखती हैं और खुद को भगवान कृष्ण की भक्त कहती है। एक और बात: Dior बछड़े के चमड़े का उपयोग करके बैग बनाता है।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “जया किशोरी लोगों को भौतिकवादी न बनने के लिए कहती हैं फिर भी वह खुद 2 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाले लग्जरी बैग का इस्तेमाल करती हैं। सब उपदेशक ऐसे ही हैं जो हमारे धर्म का इस्तेमाल पैसे कमाने और शानदार जीवनशैली के लिए करते हैं।”

वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि कैसे जया किशोरी एक झोपड़ी में रहने का दावा करती हैं और अपने अनुयायियों से पैसे के पीछे न भागने के लिए कहती हैं जबकि वह खुद 2 लाख रुपये का बैग खरीदती हैं। हैंडबैग में चमड़े के इस्तेमाल पर भी कड़ी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “गाय की पूजा करने की बात करने वाली उपदेशक एक ऐसी कंपनी का बैग इस्तेमाल कर रही हैं जो अपने उत्पाद गाय के चमड़े से बनाती है।”

Share:

Rajasthan: कांग्रेस अकेले लड़ रही उपचुनाव, RLP और भारत आदिवासी पार्टी से तोड़ा गठबंधन

Tue Oct 29 , 2024
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) की 7 विधानसभा सीट (7 Assembly seats) पर 13 नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव (By-Election) में कांग्रेस (Congress) अकेल दम पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस (Congress) ने हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की आरएलपी (RLP) और भारत आदिवासी पार्टी (Bharat Adivasi Party) से गठबंधन तोड़ दिया है। जबकि दोनों ही दलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved