नई दिल्ली: कर्नाटक विधान सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार द्वारा रेप को लेकर की गई भद्दी टिप्पणी पर विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई हैं. रेप जैसे शब्द पर किए गए बयान की समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कड़ी निंदा की और कहा कि उनको शर्म आनी चाहिए. ऐसे लोगों पर उनकी पार्टियों को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
ऐसे बयान से शर्म आती है: जया बच्चन
जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा, ‘मैंने इस तरह के मामलों को बहुत बार सदन में उठाया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मीडिया को इस मुद्दे पर उठाना चाहिए, बहस करना चाहिए और इसे लोगों के सामने लाना चाहिए. वो जिस पार्टी के हैं, उनकी पार्टी को उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई और इस तरह की बात करने की हिम्मत ना करे और महिलाओं का इस तरह से अपमान कर सके. ऐसे बयान से शर्म आती है.’
कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए: जया बच्चन
जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा, ‘मानसिकता को बदलना होगा. मैं सोचती हूं कि जिन्होंने इस तरह की बात की है, उनके घर में उनकी मां, पत्नी, बहन और बेटियां क्या सोचती होंगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस बयान के लिए इतनी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए कि आगे से इस तरह ना कोई बोल सके और ना कर सके.’
रेप को लेकर कांग्रेस नेता की भद्दी टिप्पणी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार ने कर्नाटक विधान सभा में रेप पर भद्दी टिप्पणी की और शीतकालीन सत्र के दौरान कहा कि अगर रेप को रोकना नामुमकिन हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो. गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस नेता के इस बयान पर किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं की, बल्कि उनके बयान पर ठहाके लगाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved