• img-fluid

    फिल्मों में नहीं आर्मी में शामिल होना चाहती थीं जया बच्चन, इस वजह से रह गया था सपना अधूरा

  • February 23, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Jaya Bachchan)की नातिन नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट(Naveli Nanda’s Podcast) व्हाट द हेल नव्या काफी चर्चा (much discussion)में रहता है। इस पॉडकास्ट (podcast)में नव्या के साथ उनकी मां श्वेता और नानी जया बच्चन साथ होती हैं। अब तक इस पॉडकास्ट को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है क्योंकि यहां तीनों सोशल मुद्दों के अलावा परिवार और घर को लेकर ऐसी बातें बताती हैं जिसे जानने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं। अब इस पॉडकास्ट के दौरान ही जया ने बताया कि वह आर्मी में जाना चाहती थीं।

    श्वेता ने उठाया जेंडर डिफ्रेंस का मुद्दा


    दरअसल, इस दौरान श्वेता जेंडर स्टीरियोटाइप पर बात करती हैं। वह कहती हैं कि पहले कॉलेज में कुछ कोर्स होते थे जिन्हें सिर्फ महिला करती थीं और कुछ होते थे जो सिर्फ पुरुषों के लिए थे। तब बहुत अजीब लगता था अगर मर्द बैठा है और कोई महिला ड्राइव कर रही है। लेकिन अब ऐसा नहीं है और हमने बहुत प्रोग्रेस कर लिया है।

    क्यों नहीं ज्वाइन की जया ने आर्मी

    इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए जया बच्चन ने बताया कि वह आर्मी ज्वाइन करना चाहती थीं, लेकिन उस समय महिलाओं को भर्ती नहीं किया जाता था। महिलाओं को सिर्फ बतौर नर्स ही रखा जाता था। यह बताते हुए जया के चेहरे पर निराशा दिखी।

    अगस्त्य ने बताया तीनों महिलाओं को स्ट्रॉन्ग

    अगस्त्य नंदा जो इस एपिसोड में बतौर गेस्ट बनकर आए उन्होंने कहा, मैं बहुत ही स्ट्रॉन्ग महिलाओं के बीच बड़ा हुआ हूं। ऐसी महिलाएं जो कुछ भी कहती हैं और जो उन्हें करना है वो करती हैं। तो मैं काफी अलग माहौल में बड़ा हुआ हूं इसलिए मेरी सोच भी अलग है। अगस्त्य के बारे में बता दें कि पिछले साल उन्होंने फिल्म द आर्चीज के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया है। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अगस्त्य के अलावा खुशी कपूर और सुहाना खान भी थे। हालांकि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब अगस्तय फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे जिसे श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं।

    Share:

    Shahrukh Khan: शाहरुख खान के पास हैं 17 फोन्स; विवेक वासवानी बोले- मैंने उन्हें कॉल किया था लेकिन…

    Fri Feb 23 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। शाहरुख खान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता-निर्माता विवेक वासवानी(Actor-Producer in Hindi Film Industry) लाए थे। उन्होंने ने ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख की एंट्री प्लान (Shahrukh’s entry plan)की थी और स्ट्रगल के दिनों में उन्हें अपने घर पर रहने की अनुमति (permission of)दी थी। हालांकि, अब शाहरुख और विवेक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved