• img-fluid

    Jaya Bachchan ने किया था खुलासा- क्यों टूटी Abhishek-Karishma की शादी

  • April 05, 2021

    मुंबई। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को बॉलीवुड की सबसे पावरफुल जोड़ी मानी जाता है। हालांकि, ऐश्वर्या से पहले अभिषेक करिश्मा कपूर से शादी करने वाले थे। लेकिन ये शादी किसी वजह से नहीं हो पाई। बाद में एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने ऐश्वर्या और करिश्मा की तुलना की थी।

    साल 2008 में पीपुल्स मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने अपनी परिवार से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था। इस इंटरव्यू में जया बच्चन ने अपनी फैमिली वैल्यू पर बात की थी। जया ने कहा था कि बच्चों की परवरिश में ये बात ध्यान दी गई कि उन्हें अच्छे संस्कार मिले।

    जया बच्चन से पूछा गया कि- क्या इन्हीं संस्कार के कारण ही अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की शादी टूट गई थी। जया बच्चन ने लंबी चुप्पी के बाद कहा था- ‘करिश्मा कपूर में कपूर खानदान का जीन्स और खून है।’

    परिवारवालों को नहीं देना चाहिए दोष
    जया बच्चन ने इंटरव्यू में कहा, ‘करिश्मा के पिता और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं। उनके मेरे पति के साथ भी काफी अच्छे संबंध हैं। ऐसे में हमें किसी के परिवारवालों को दोष देना नहीं चाहिए। जया से इसके बाद पूछा गया था कि- क्या वह ऐसे ही संस्कार अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन में भी देखती हैं।

    अपनी बहू की तारीफ करते हुए जया बच्चन ने कहा-हां, तभी मैं चाहती थीं कि मेरा बेटा उससे शादी करे। मैं ऐसे लड़की से उसकी शादी करना चाहती थीं जिसमें वह परंपरा और संस्कार हो।

    शाहरुख खान को मारने वाली थी थप्पड़
    जया बच्चन ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि वह शाहरुख खान को थप्पड़ मारने वाली थीं। दरअसल शाहरुख ने सलमान से लड़ाई के दौरान ऐश्वर्या के लिए कुछ गलत कमेंट्स कर दिए थे। इस इंटरव्यू में जया ने कहा था कि यदि शाहरुख खान उनके घर में होते तो वह उन्हें थप्पड़ मार देती।

    जया बच्चन ने कहा- हां मैं ऐसा करती। हालांकि, मुझे अभी तक मुझे उनसे बात करने का मौका नहीं मिला है। जया के मुताबिक- इस विवाद के बारे में मैं उनसे जल्द ही बात करने वाली हूं। मैं उसे वैसे ही थप्पड़ मार देती जैसे मैं अपने बेटे को मारती हूं। मेरा शाहरुख से बड़ा ही आत्मीय रिश्ता है।

    Share:

    इस दिन है पापमोचनी एकादशी, जानें तिथि व पूजा विधि

    Mon Apr 5 , 2021
    हिंदु धर्म में धार्मिक त्‍यौहारों का विशेष महत्‍व है हर एक धार्मिक त्‍यौहार बड़े ही भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है । चैत्र मास की एकादशी (Ekadashi) का हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है। इसे पापमोचिनी एकादशी (Papamochini Ekadashi) कहते हैं। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है, ऐसे में इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved