• img-fluid

    क्यों रवि किशन पर जम कर बरसी जया बच्चन

  • September 15, 2020

    जया ने रवि किशन पर भी निशाना साधा
    नई दिल्‍ली। राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन ने कंगना रनौत का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है। बच्‍चन ने कहा कि ‘जिन लोगों ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्‍कुल सहमत नहीं हूं।’ उन्‍होंने सरकार से अपील की कि वो ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल न करें। जया बच्चन यहीं नहीं रुकी उन्होंने बगैर नाम लिए रवि किशन पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने एक वक्‍त ऐसे लोगों के लिए कहा कि ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।’ जया ने कहा कि ‘मनोरंजन इंडस्‍ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है। ऐसे वक्‍त में जब अर्थव्‍यवस्‍था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए हमें (बॉलिवुड) सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।’
    क्या कहा था कंगना ने
    26 अगस्‍त की शाम एक ट्वीट में कंगना ने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था। उन्‍होंने लिखा था, “अगर नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो बॉलिवुड की जांच करता है तो पहलीं पंक्ति के कई सितारे सलाखों के पीछे होंगे। अगर ब्‍लड टेस्‍ट हुए तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आएंगे। उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री जी स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत बॉलिवुड जैसे गटर को साफ करेंगे।”

    सबसे ज्‍यादा टैक्‍स भरने वाले बॉलिवुड से : जया
    वेटरन ऐक्‍ट्रेस ने राज्‍यसभा में कहा कि “मनोरंजन इंडस्‍ट्री में कई ऐसे लोग हैं जो सबसे ज्‍यादा टैक्‍स भरते हैं। इसके बावजूद उन्‍हें प्रताड़‍ित किया जा रहा है। हमारी इंडस्‍ट्री से कई वादे किए जाते हैं लेकिन पूरे नहीं होते।” उन्‍होंने कहा कि सरकार को मनोरंजन इंडस्‍ट्री के साथ खड़े होना चाहिए क्‍योंकि यह इंडस्‍ट्री हर बार सरकार की मदद के लिए आगे आती है।
    ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं’
    समाजवादी पार्टी की सांसद ने कहा क‍ि ‘मुझे लगता है कि यह बेहद अहम है कि सरकार इस इंडस्‍ट्री का साथ दे, सिर्फ इसलिए उसकी हत्‍या नहीं करे क्‍योंकि कुछ लोग (बुरे) हैं। आप पूरी इंडस्‍ट्री की इमेज खराब नहीं कर सकते। यह इंडस्‍ट्री अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आपको सम्‍मान दिलाती है। बिना किसी का नाम लिए उन्‍होंने कहा, “मैं कल बेहद शर्मिंदा हुई जब लोकसभा में हमारे एक सदस्‍य ने, जो कि इंडस्‍ट्री से ही हैं, इंडस्‍ट्री के खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है।”

     

    Share:

    दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक ने की इस्तीफे की पेशकश, बताई ये वजह

    Tue Sep 15 , 2020
    नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक महेंद्र गोयल (Mahendra goyal) ने इस्तीफे की पेशकश कर दी। दरअसल विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ गलत तरीके से पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज की गई है। इसी कारण उन्होंने इस्तीफे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved