img-fluid

जय शाह ने बताया कैसे मेंटॉर बनने को तैयार हुए Dhoni, कोहली और हेड कोच ने रखी ये राय

September 09, 2021

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Indian Cricket Control Board – BCCI) ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए बुधवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में जहां स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की 4 साल के बाद वापसी हुई है वहीं टी-20 के मास्टर गेंदबाज कहे जाने वाले युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया है। बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने इस सबके अलावा एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला लिया है। सिलेक्शन कमेटी ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटॉर बनाया है।


बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि किस तरह से उन्होंने धोनी (MS Dhoni) को टी-20 वर्ल्ड कप में मेंटॉर बनने के लिए राजी किया। शाह ने टीम चयन के बाद बताया कि उन्होंने इस मामले में धोनी के अलावा कप्तान विराट कोहली, हेड कोच रवि शास्त्री और पूरी टीम मैनेजमेंट से बात की थी और सभी इसे लेकर सहमत थे। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करने के बाद शाह ने वर्चुअल मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस (Virtual Press Conference) में कहा, ‘जहां तक धोनी की बात है तो मैंने उनसे दुबई में बात की थी। उन्होंने केवल विश्व कप टी20 के लिए मेंटॉर बनने पर सहमति दी थी और मैंने अपने सभी साथियों से इस संबंध में चर्चा की। सभी इस पर सहमत हैं।’

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब-दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप जीते हैं। ऐसे में धोनी का अनुभव  टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्ट साबित हो सकते हैं। बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा, ‘मैंने कप्तान (Virat Kohli) और उप कप्तान (Rohit Sharma) से बात की और सभी सहमत हैं।’ धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद से ही धोनी आईपीएल के अलावा हर तरह की क्रिकेट से किनारा कर लिया था। वर्ल्ड कप के लिए टीम से जुड़ने से पहले धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में नजर आएंगे।

Share:

अमीर देशों से WHO की अपील- इस साल बूस्टर डोज देने से करें परहेज

Thu Sep 9 , 2021
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) के प्रमुख टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कोरोना वायरस टीकों (Corona Virus Vaccine) की बड़ी आपूर्ति वाले अमीर देशों से वर्ष 2021 के अंत तक बूस्टर खुराकें देने से परहेज करने की अपील (Appeal to rich countriesAvoid giving booster dose this year) की है। इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved