• img-fluid

    रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर जय शाह ने किया बड़ा ऐलान

  • July 07, 2024

    डेस्क: टीम इंडिया ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी के सुखे को खत्म किया है. टीम इंडिया ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता. इसके बाद भारत में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया. इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी एक वीडियो शेयर करते टीम इंडिया को इस जीत के लिए बधाई दी है. इसी के साथ उन्होंने एक और बड़ा ऐलान किया है.

    बीसीसीआई सचिव जय शाह का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जय शाह ने टीम इंडिया ने बधाई देते हुए कहा कि टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई. इस जीत को में कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को डेडिकेट करना चाहूंगा. पिछले एक साल में ये हमारा तीसरा फाइनल था. जून 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारे, नवंबर 2023 में हमने 10 जीत के बाद दिल जीते लेकिन कप नहीं जीत पाए.


    जय शाह ने आगे कहा कि मैंने राजकोट में बोला था कि हम जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जितेंगे और भारत का झंड़ा गाड़ेंगे और हमारे कप्तान ने झंड़ा गाड़ दिया. इस जीत में आखिरी 5 ओवर का बहुत बड़ा योगदान था. इस योगदान के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं. इस जीत के बाद अगला पड़ाव है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी. मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इन दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे. फिर से आप सभी का धन्यवाद, जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम्.

    जय शाह के इस बयान से अब ये साफ हो गया है कि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना जारी रखेंगे. अब उनके सामने दो बड़े टूर्नामेंट को जिताने की जिम्मेदारी है. टीम इंडिया को फरवरी-मार्च 2025 में चैंपियंस ट्ऱॉफी खेलनी है और फिर जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. बता दें, टीम इंडिया ने पिछले दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेले हैं, लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

    Share:

    तीन तलाक हटाने पर दिया था बीजेपी को वोट, लेकिन शौहर ने फिर दे दी वही सजा

    Sun Jul 7 , 2024
    अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बार फिर हैरतंगेज तरीके से ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. इस बार एक युवक ने अपनी बीवी को इसलिए तलाक दे दिया कि उसने लोकसभा चुनावों में बीजेपी को वोट किया था. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके शौहर ने पोलिंग बूथ से आते ही तलाक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved