img-fluid

कश्मीर की मस्जिद में घुसे जवान? जबरन ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाने का आरोप, महबूबा मुफ्ती ने की जांच की मांग

June 25, 2023

पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना के जवानों पर ज़दूरा गांव की मस्जिद में घुसने और लोगों से जबरन ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाने का आरोप लगा है। मामला शनिवार सुबह का बताया जा रहा है। घटना सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मामले में जांच की मांग की है।

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि 50 RR के जवानों द्वारा पुलवामा की एक मस्जिद में घुसकर मुसलमानों को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर करने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। ऐसा तब हुआ, जब अमित शाह यहीं पर है और यात्रा शुरू होने वाली है, ऐसे में यह सिर्फ उकसावे की कार्रवाई है।


इंडियन एक्सप्रेस ने जब श्रीनगर में डिफेंस प्रवक्ता से सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मैंने मामले की डिटेल्स मांगी हैं।” स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद आर्मी के सीनियर अधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने गांव का दौरा किया और यह आश्वासन दिया कि वो मामले की जांच करेंगे।

ज़दूरा के निवासियों ने बताया कि शनिवार रात 1.30 बजे के थोड़ा बाद सेना की एक पेट्रोल टीम ने लोगों से अपने घरों से बाहर करने के लिए कहा। गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें कहा गया कि नई भर्ती वाले जवानों को यह सिखाया जा रहा है कि रात में लोगों को बाहर कैसे बुलाया जाए।

Share:

पंजाब की कानून-व्यवस्था को लेकर राजनाथ सिंह के बयान पर भड़के राघव चड्ढा, बोले- उन्हें गलत…

Sun Jun 25 , 2023
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शनिवार को चंडीगढ़ के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ और पंजाब हमारी प्राथमिकताओं में है, लेकिन अब पंजाब की आंतरिक स्थिति को देखकर चिंता होती है और वहां कानून-व्यवस्था के हालात ठीक नहीं हैं। उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved