• img-fluid

    jawan Worlwide: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने कमाए 140 करोड़, वर्ल्डवाइड कलेक्शन करेगा हैरान

  • September 08, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा आदि स्टारर फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस (box office) को हिला दिया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 75 करोड़ जबकि वर्ल्डाइड (worldide) करीब 140 करोड़ का कलेक्शन (collection) किया है। जवान रिलीज हो गई है और ओपनिंग डे के कलेक्शन में कहर बरपा रही है। सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिर से शाहरुख खान का जलवा देखने को मिल रहा है। जवान के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां फैन्स फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और इसकी सक्सेस का जश्न मना रहे हैं। जवान ने पहले ही दिन न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस बल्कि वर्ल्डवाइड भी जोरदार कमाई की है। इस रिपोर्ट में जानें अर्ली बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट…


    कितनी हो सकती है जवान की वर्ल्डवाइड कमाई
    बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म जवान पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 75-77 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है, जिस में से 67-68 करोड़ सिर्फ फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई होगी। वहीं वर्ल्डवाइड जवान का कलेक्शन ओपनिंग डे पर 132-140 करोड़ रुपये का हो सकता है। बता दें कि ये अर्ली मीडिया रिपोर्ट है, हालांकि आधिकारिक आंकड़े भी इसके करीब ही होंगे।

     

    पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है जवान
    बता दें कि जवान को लेकर दर्शकों में तगड़ा क्रेज देखने को मिला है। गुरुवार (7 सितंबर) को रिलीज हुई फिल्म ने करीब 75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिससे ये उम्मीद काफी बढ़ गई है कि जवान, वीकेंड में तो और भी अच्छी कमाई कर सकती है। ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी भी मिली है। वैसे याद दिला दें कि पठान का ओपनिंग डे रिकॉर्ड, जवान पहले ही करीब 8-9 करोड़ के अंतर से तोड़ चुकी है। वहीं उम्मीद है कि जल्दी ही जवान कुल कमाई में भी पठान को मात दे देगी।

    Share:

    क्यों टीम इंडिया के पास नहीं है सेटल प्लेइंग इलेवन, जानिए पाक पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने क्‍या कहा

    Fri Sep 8 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । पाकिस्तान (Pakistan) टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने दावा किया है कि भारत (India) के पास सेटल प्लेइंग इलेवन (Settle Playing XI) नहीं है। एशिया कप 2023 से पहले कई खिलाड़ी (player) टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो गई है, जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved